BJP National Convention PM Modi JP Nadda Rajnath Singh Amit Shah – BJP National Convention Day 2 Live : अगले पांच साल में विकसित भारत की तरफ लंबी छलांग लगानी है – पीएम मोदी

BJP National Convention Day 2 Live : गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को किया संबोधित
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. पीए मोदी इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया था. उन्होंने उस दौरान कहा था कि 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ देर में राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित नेताओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को एक राजनीतिक प्रस्ताव, “विकसित भारत-मोदी की गारंटी” पारित किया गया था. इसमें पार्टी के कई नेताओं ने दक्षिण भारत, किसानों और सिखों के लिए सरकार के विकास और सांस्कृतिक उपायों और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला था. शनिवार को हुई बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा था कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच शताब्दियों से अधिक समय से भक्तों के इंतजार को “समाप्त” कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रस्ताव में देश की सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए सरकार की सराहना की गई. सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहल जाति, क्षेत्र या आस्था के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक पहुंची.
Live Updates :
हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है. अभी काफी कुछ और करना बचा है जो हम करेंगे.
अबकी बार बीजेपी को अकेले 370 के पार जाना है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अबकी बार बीजेपी को अकेले ही 370 से ज्यादा सीटे जीतनी हैं. अगर ऐसा हमने कर दिया है हम एक इतिहास रचेंगे.
अगले पांच साल में विकसित भारत की तरफ लंबी छलांग लगानी है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में विकसित भारत की तरफ हमे लंबी छलांग लगानी है. इसके लिए पहली शर्त है सरकार में बीजेपी की जबरदस्ती वापसी.
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज हम सबको प्रेरणा देते रहेंगे – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का पूरा जीवन उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा जैसा है जिसने गरीबों और वंचितों के लिए काम करने का संकल्प लिया है.
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य रहा कि मैं उनसे मिल सका. मैं उन्हें याद करता हूं. मुझे नहीं पता था कि बीते दिनों उनसे हुई मुलाकात मेरी आखिरी मुलाकात होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगले 100 दिनों में देश के एक एक वोटर तक पहुंचना है. हमें उन्हें बताना है कि उनका एक वोट देश को कैसे विकसित बना सकता है.
अगले 100 दिन जोश के साथ काम करना है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलेगी. इसलिए हमें अगले 100 दिन जोश के साथ काम करना है.
BJP ने लॉन्च किया अपना थीम सॉन्ग
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग के बोल हैं फिर एक बार मोदी सरकार.
हमारा मकसद देश की सेवा करना है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का सिर्फ एक ही मकसद है वो है देश की सेवा करना. पीएम मोदी हर दिन यही कर रहे हैं और आगे भी यहीं करेंगे.
मोदी जी दीपक की लौ की तरह हैं – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से दीपक की लौ नीचे की ओर नहीं जा सकती उसी तरह पीएम मोदी की मेहनत और उनका काम भी नीचे नहीं जा सकता है.
जनता की तकलीफ को समझते हैं पीएम मोदी – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी जनता की तकलीफ को समझते हैं और उनके लिए कुछ भी करने के तैयार है. पीएम मोदी ने कभी भी कोई कठिन फैसला लेने से भी पीछे नहीं हटते.
पीएम मोदी ने 23 साल से एक भी नहीं ली है छुट्टी – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए इतना काम करते हैं कि उन्होंने बीते 23 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है. वो सिर्फ देश और देशवासियों के लिए काम करना चाहते हैं. वो आपके आशीर्वाद से आगे भी ये सेवा करते रहेंगे.
बीजेपी ने कभी भी सत्ता पाने के लिए आंदोलन नहीं किया है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमने जब भी आंदोलन किया है वो सिर्फ देश के लिए और गरीबों के लिए किया है. हमारे केंद्र में सिर्फ देश सेवा है जबकि कांग्रेस के केंद्र में सिर्फ भ्रष्टाचार है.
कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता में आने के लिए आंदोलन किया है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी आंदोलन किया तो सिर्फ सत्ता में आने के लिए किया. लेकिन बीजेपी ने जब भी आंदोलन किया तो वो सिर्फ देश के लिए किया है.
ये जनादेश पीएम मोदी के विजन पर 140 करोड़ जनता का ठप्पा है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने बार बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है. ये जनादेश पीएम मोदी के विजन पर 140 करोड़ जनता के ठप्पे की तरह है.
बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए देश की जनता की भी धन्यवाद – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने बार बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.
कांग्रेस डिनायल मोड में आ चुकी है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बीते पांच साल में सिर्फ हल्ला करने के अलावा औऱ कुछ नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अब डिनायल मोड में आ चुकी है.
हमने वैक्सीन बनाकर करोड़ों लोगों को कोरोना से बचाया है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने कोरोना की ना सिर्फ वैक्सीन बनाई बल्कि इसे दूसरे देशों को भी दिया.
पीएम मोदी ने करोड़ों गरीबों को फ्री में गैस दिया – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर किया है. देश जानता है कि विकास के लिए मोदी जो को फिर से लेकर आना जरूरी है. क्योंकि मोदी जी हैं जो देश के विकास के साथ-साथ हर इंसान के जीवन स्तर को और बेहतर कर सकते हैं.
कश्मीर आज नए युग के साथ आगे बढ़ रहा है- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जब अनुच्छेद 370 को हटाया तो लोग हल्ला मचा रहे थे. लेकिन आज उस धारा के हटने की वजह से कश्मीर नए युग के साथ आगे बढ़ रहा है.
PM मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया है. आज देश उनके मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार काम किया है. और यही वजह है कि अब देश के अंदर ये अंतिम सांसे ले रहा है. हम आपको भरोसा देते हैं कि अगली बार जब हम सत्ता में आएंगे तो इनको जड़ से खत्मा हो जाएगा.
2024 में एक बार फिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी – अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के पीएम बनेंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि नरेंद्र भाई मोदी के मार्गदर्शन में देश ने जो विकास किया है उसका लोहा आज पूरा विश्व मानता है. देश के भीतर भी हमारी सरकार ने गरीब और किसानों के लिए अभूतपूर्व काम किया है.
देश की जनता तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाए – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि देश की 140 करोड़ की जनता एक बार फिर मोदी जी पर भरोसा दिखाए और उन्हें लगातार तीसरी बार सत्ता में ले कर आए. इससे ना सिर्फ देश का विकास होगा बल्कि आपकी जीवन शैली भी बेहतर होगी.
यह सरकार किसानों की सरकार है- अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सरकार किसानों की सरकार है. हम गरीबों के लिए काम करते हैं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
राजनाथ सिंह ने उठाया संदेशखाली का मुद्दा
भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन. आज दोपहर में पीएम मोदी भी इस अधिवेशन को संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार दूसरे दिन की शुरुआत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस दौरान इस हिंसा को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की है.
BJP के दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस पर सीधा हमला
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार BJP के दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस पार्टी पर खास तौर पर निशाना साधा गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस अस्थिरता की जननी है. इसी प्रस्ताव में INDIA गठबंधन पर भी हमला बोला गया है.
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरा प्रस्ताव लाएंगे
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरा प्रस्ताव लाएंगे. इस प्रस्ताव में विपक्षी पार्टियों की नकारात्मक राजनीति और बूथ स्तर पर कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए, उस पर एक रोड मैप सभी से साझा किया जाएगा.
राम मंदिर से लेकर लोकसभा में 370 सीटें जीतने तक का तय हुआ लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन यानी शनिवार को राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा हुई. साथ इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें कैसे जीतेगी इसपर भी मंथन किया गया.
राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आज देश की अर्थव्यस्था जितनी मजबूत है उसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है.
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का ये राष्ट्रीय अधिवेशन बेहद खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर खास तौर पर रणनीति पर चर्चा की जा रही है.
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपने समापन भाषण के दौरान राम मंदिर से लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति तक पर अपने विचारों से सबका मार्गदर्शन करेंगे.
पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे. BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का यह दूसरा दिन है. इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.