BJP MP Vivek Thakur Attack Congress on farmers Protest for Lok Sabha elections 2024 ann
नवादा: बिहार के नवादा पहुंचते ही राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) का गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन किसानों को अगर दिल्ली में प्रवेश दिया जाए तो इन लोगों के द्वारा उन्माद फैलाया जाएगा. पूर्व में इन लोगों ने देश विरोधी झंडा लहराया था फिर से पूरी प्लान करके ये लोग सड़कों पर निकले हैं. आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी का लहर है. जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा था तो यही किसान के द्वारा आंदोलन किया गया था और जब भारतीय जनता पार्टी विजय हुई तो यह आंदोलन को खत्म कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से मोदी की लहर को देखकर सड़कों पर किसान उतर गए हैं और यह प्रयास किया जा रहा है कि माहौल को डिस्टर्ब किया जाए.
‘किसान कहीं न कहीं बातचीत करने के पक्ष में नहीं हैं’
विवेक ठाकुर ने कहा कि कोई भी मांग चर्चा पर आधारित ही समाधान की ओर बढ़ता है, लेकिन जो आंदोलन कर रहे किसान वो कहीं न कहीं बातचीत करने के पक्ष में नहीं हैं. इन लोगों के द्वारा जो नई-नई मांग रखी जा रही है. वह बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय पैमाने की मांग है. विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था इस मांग में जुड़ी है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो उसे समय भी स्वामीनाथन रिपोर्ट आई थी, लेकिन उस समय भी इसे लागू नहीं की गई और आज गली-गली घूमकर कांग्रेस लागू करने की बात राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी कर रहे हैं.
इसका संरक्षण कनाडा में बैठकर किया जा रहा है- विवेक ठाकुर
बीजेपी सांसद ने कहा कि जाने माने अर्थशास्त्र डॉक्टर अशोक गुलाटी चर्चा करते हुए पंजाब के किसानों पर हमला किया है और कहा है कि पंजाब में मात्र 2% से 3% ही धान की पैदावार होती है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बिहार की बात करें तो औसत एमएससी से 25% कम दर पर किसान बेचते हैं और सारा अनाज पंजाब के मंडी में जाता है, तो क्यों पंजाब से खरीदारी की जाए? सीधा बिहार से ही क्यों नहीं खरीदारी की जाए. यह आंदोलन देशभर की किसानों के लिए नहीं है. पूर्व में भी दक्षिण भारत के लोग इन लोगों के आंदोलन का विरोध किया था. यह पूरा आंदोलन एक साजिश के तहत किया जा रहा है और इसका संरक्षण कनाडा में बैठकर किया जा रहा है.
विपक्ष पर साधा निशाना
ठाकुर ने कहा कि मोदी की लहर देखकर ही किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन चुनाव संपन्न भी होगा और लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी देश के पीएम बनेंगे. इन लोगों ने ही लाल किला पर आकर झंडा फहराया था तो ऐसे लोगों के लिए इस तरह की घेराबंदी ही होना चाहिए. भारत विरोधी झंडा लाल किला पर लहराया गया था इसलिए घेराबंदी किया गया है. पूर्व में देश दुनिया ने भी देखा था कि किस तरह इन लोगों ने दिल्ली में आकर उन्माद फैलाने का काम किया था. कोई देश के राजनेता गारंटी लेंगे कि ये लोग दिल्ली में प्रवेश करेंगे और फिर से इस तरह का हरकत ना करेंगे.केजरीवाल, राहुल गांधी और खरगे क्या गारंटी लेंगे?
ये भी पढ़ें: RJD Meeting: तेजस्वी आवास पर RJD की बैठक खत्म, MLA-MP से लेकर सभी पार्टी नेता रहे मौजूद, क्या कुछ होने वाला है बड़ा?