BJP MP Saumitra Khan claim If Mamata Banerjee returns to power she can close Siliguri corridor
Saumitra Khan On Mamata Banerjee: कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस में टीएमसी सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुरी तरह घिरी हुई हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने गुरुवार (29 अगस्त) को बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी 2026 में फिर से सत्ता में आईं तो वे पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ने वाले ‘सिलीगुड़ी के चिकन नेक कॉरिडोर’ को बंद कर सकती हैं.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने दावा किया कि वे अपनी राजनीति के लिए आतंकवादियों और अपराधियों को बढ़ावा दे सकती हैं. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार से अपील की है कि इस मामले को संज्ञान में ले.
कोर्ट और केंद्र सरकार इस मामले पर दे ध्यान- सौमित्र खान
बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने आगे कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में रहता हूं और मुझे डर है कि अगर भारत सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है, तो ममता बनर्जी 2026 तक सिलीगुड़ी में भारत के चिकन नेक को बंद करके पूर्वोत्तर भारत का रास्ता बंद कर देंगी. क्योंकि, वो राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं. उन्होंने दावा किया कि वह अपनी राजनीति के लिए आतंकवादियों और अपराधियों को वहां जगह देंगी. ऐसे में कोर्ट और केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा भारत खतरे में पड़ जाएगा.
ममता बनर्जी बंगाल को नष्ट कर रही- बीजेपी सांसद
सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी के खिलाफ असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के ट्वीट पर सौमित्र खान ने कहा कि, “असम एक विकासशील राज्य है. असम के सीएम हिमंत के सत्ता में आने के बाद, असम के लोगों को असम में उनके घरों में काम मिल रहा था. रोजगार तेजी से बढ़ रहा है और उद्योग स्थापित हो रहे हैं. जबकि, दूसरी ओर, ममता बनर्जी बंगाल को नष्ट कर रही हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे भी लगता है कि वह विदेशी शक्तियों से जुड़ी हुई हैं.
प्रदर्शनकारियों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर NHRC को सौंपेगे ज्ञापन- सौमित्र खान
बीजेपी सांसद सौमित्र खान नेकहा, “आरजी कर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जा रहे हैं. मैं भी जाऊंगा क्योंकि आरजी कर अस्पताल की घटना में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. खान ने दावा किया कि हम प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ (एनएचआरसी) जा रहे हैं. सौमित्र खान ने कहा कि एक समूह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से 27 और 28 अगस्त को हुई घटनाओं पर एक ज्ञापन सौंपेगा.