BJP MP Anurag Thakur Comment on caste census in Lok Sabha Uddhav Thackeray Faction MP Priyanka Chaturvedi Reaction
Priyanka Chaturvedi on Anurag Thakur: लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. ठाकुर ने कहा, जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती. आजकल कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है. ठाकुर के इस बयान पर अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है.
क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “देश को हमारी जरूरत है कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा करें, भारत माता की सेवा करें. हमारी जाति राष्ट्र की सेवा करना है और धर्म भारत माता को आगे ले जाना है. ये वो लोग हैं जो देश को अपने हिसाब से ढालना चाहते हैं जो उनके लिए राजनीतिक रूप से सुविधाजनक हो. उन्होंने जो कहा वो निंदनीय है, मुझे उम्मीद है कि उनके नेता उनसे माफी मांगेंगे.”
#WATCH | On BJP MP Anurag Thakur’s remarks in the Lok Sabha, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “…The country needs us to rise above religion and caste and serve the nation, serve Bharat Mata. Our caste is to serve the nation and religion is to take Bharat Mata ahead.… pic.twitter.com/Trkqj8mr1i
— ANI (@ANI) July 31, 2024
अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा, गरीबों और वंचितों के लिए आवाज उठाने वालों को अक्सर गालियां मिलती हैं. हम सभी गालियां सहने के लिए तैयार हैं और जाति जनगणना करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा, इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है, उनके लिए लड़ता है, उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं. मैं सारी गालियां खुशी-खुशी खा लूंगा. महाभारत में अर्जुन की तरह मैं केवल मछली की आंख देख रहा हूं. हम जाति जनगणना कराएंगे. आप मुझे जितनी चाहें उतनी गालियां दे सकते हैं. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश, उद्धव गुट राज्यभर में मनाएगा ‘भगवा’ सप्ताह