Fashion

BJP MP And Film Actor Ravi Kishan Watch Premiere Show Akshay Kumar Film Mission Raniganj ANN | UP News: ‘मिशन रानीगंज’ का प्रीमियर शो देखने पहुंचे रवि किशन, कहा


UP News: गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन जनता के बीच अपनी फिल्म मिशन रानीगंज का प्रीमियर शो देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने जो कार्य किया है वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि 350 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है. उनका कहना है कि आज हम एशियन गेम में 100 से ज्यादा मेडल लेकर आ रहे हैं. चांद पर पहुंचने के साथ ही सूर्य की खबरें लेकर आ रहे हैं. अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर भी बन रहा है. एम्स, मेडिकल कॉलेज और सड़कें भी बन रही है. किसान के खाते में ₹6000 आ रहे हैं और 33% महिलाओं को आरक्षण भी मिल रहा है.

गोरखपुर के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता और रवि किशन ने बताया कि ‘फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं इस फिल्म में कोयले की खदान में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवार के संघर्षों को दिखाया गया है. मिशन रानीगंज में उन्होंने कोयला खदान में काम करने वाले मजदूर की भूमिका अदा की है, उनका कहना है कि जिस तरह मिशन रानीगंज फतह किया गया, उसी तरह मिशन 2024 भी फतह करेंगे.’ रविकिशन ने कहा कि पापी दुष्ट और माफिया पर बुलडोजर चल रहा है, तो वहीं भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं.

भ्रष्टाचारियों को होगी जेल

रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जितने भी भ्रष्टाचारी होंगे. जिसने भी गलत किया होगा, सब जेल की सलाखों के पीछे होंगे. जिसने भी जनता का पैसा खाया है, देश का पैसा खाया है, देश को धोखा दिया है. वह सारे लोग पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी अदित्यनाथ के युग में कोई भी भ्रष्टाचारी कोई भी दागी व्यक्ति नहीं बचेगा.

गोरखपुर की जनता से प्रीमियर शो में शूटिंग के अनुभव किए साझा

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को गोरखपुर में मीडियाकर्मियों और आम जनता के साथ खुद की मूवी “मिशन रानीगंज” का प्रीमियर शो देखा. इस दौरान पूरा थिएटर खचाखच भरा दिखा. लोग अपने सांसद की मूवी उनके साथ देख उत्साहित दिखे. इस दौरान सांसद रवि किशन ने फिल्म की कई विशेषताएं लोगों से साझा की. शूटिंग के अनुभव भी बताए. रवि किशन इस फिल्म में कोयला खदान में मजदूर के किरदार में नजर आए हैं.

केयला खदान श्रमिकों पर बनी फिल्म

सांसद रवि किशन ने कहा कि यह मूवी अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि यह एक मार्मिक और सच्ची घटना पर बनाई गयी है, जो कोयला खदान में काम करने वाले लोगों के भावुक पलों को बेहतर ढंग से दिखाने का काम किया है. उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए बताया कि मिशन रानीगंज की कहानी में अतिरिक्त मुख्य खनन अभियंता जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार) अपनी टीम के साथ 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ग्रस्त कोयला खदान से 65 खदान श्रमिकों को निकालते हैं. 

फिल्म रानीगंज में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं. यह 6 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने दूसरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में स्क्रीन शेयर की है. रवि किशन ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है.  

यह भी पढ़ेंः 
Jhansi News: संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में शर्मनाक घटना, नशे में यात्री ने वैज्ञानिक और पत्नी पर किया पेशाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *