Fashion

BJP MLA Vasudev Devnani Said On Red Diary Will Be Made Of Kaal Diary Of Rajasthan Government ANN | Rajasthan Politics: लाल डायरी पर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार को घेरा, बोले


Ajmer: बीजेपी संगठन प्रभारी और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी बीते दिनों जोधपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के बाद मीडिय से बातचीत की. वासुदेव देवनानी ने लाल डायरी के मुद्दे पर कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाल डायरी में कई राज छिपे हुए हैं. बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि विधानसभा के पटल पर डायरी क्यों नहीं रखने दिया गय? कांग्रेस के लोग किस बात से डर रहे हैं. 

वासुदेव देवनानी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने लाल डायरी का प्रतीक लेकर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. देवनानी ने कहा कि ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार की ‘काल डायरी’ बनेगी, क्योंकि इस डायरी में कांग्रेस के काले लेनदेन के एक-एक रुपए का हिसाब है.

उन्होंने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के घर ईडी की कार्रवाई के समय उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि उनके यहां से ईडी तीन डायरी लेकर गई थी. धर्मेंद्र राठौड़ ने लाल डायरी में हिसाब किताब लिखने की बात भी स्वीकार की थी. वासुदेव देवनानी ने कहा कि साल 2022 में उदयपुरवाटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद स्वीकार किया था कि, यदि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा नहीं होते तो वो आज सीएम भी नहीं होते.

बीजेपी को सचिन पायलट के मुद्दे उठा रही है- वासुदेव देवनानी

राजेंद्र गुढ़ा ने अपने दावों को लेकर नार्को टेस्ट करवाने की बात की थी. इस पर वासुदेव देवनानी कहा कि अगर धर्मेंद्र राठौड़ का नार्को टेस्ट हो जाता है तो सब कुछ सामने आ जायेगा. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का भी नार्को टेस्ट करवाने की मांग की.

बीजेपी विधायक देवनानी ने कहा कि जो मुद्दे सचिन पायलट उठा रहे थे, वहीं मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, पेपर लीक आदि के मुद्दे बीजेपी उठा रही है. इस पर कांग्रेस को इतनी परेशानी क्यों हो रही है. उन्होंने सचिन पायलट को प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रलोभन देकर चुप कर दिया गया, लेकिन बीजेपी चुप नहीं होगी. 

वासुदेव देवनानी ने ‘नहीं सहेगा अभियान’ का बताया ये उद्देश्य

‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के मुद्दे विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीजेपी पिछले कई दिनों से ये अभियान चला रही है. ये अभियान 1 अगस्त को लाखों की संख्या में सचिवालय के घेराव के साथ संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए प्रदेश के सभी विधानसभाओं में तैयारियां की जा रही हैं. देवनानी ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के माध्यम से बीजेपी जनता के बीच जाकर सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, दलितों के साथ अत्याचार सहित अन्य मुद्दे उठा रही है. सभी मुद्दों पर जनता की शिकायतें भी सुनी जा रही हैं. 

गहलोत सरकार मुफ्त बिजली के नाम कर रही ठगी- वासुदेव देवनानी

मुफ्त बिजली पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुकी है. घोषणा करने के बाद आम जनता पर बिजली के बिलों के सरचार्ज में अप्रत्यक्ष बढ़ोतरी कर, जनता के साथ ठगी का काम कर रही है. बिजली के बिलों में सरचार्ज जुड़ने के बाद घरों और दुकानों के बिल कई गुना तक बढ़ गए हैं, जिससे आम जनता परेशान है. उन्होंने दावा किया अभी बिजली के बिलो में सेस बढ़ने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: बीजेपी बांट रही है कांग्रेस नेताओं-सरकार का रिपोर्ट कार्ड, ऐसा है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का कार्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *