News

BJP MLA T Raja Singh says Today is black Day For Hindus Not Brothers Cow


T Raja Singh Remarks: कुर्बानी को लेकर लेकर तनाव के बीच तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार (17 जून) को बकरीद के दिन एक ट्वीट किया, जिसको लेकर हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हिंदुओं के लिए काला दिन है. जो हिंदू गाय को माता का दर्जा देत हैं उनके लिए ये एक ब्लैक-डे है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गाय के साथ अपनी फोटो शेयर की और लिखा, “गाय को रोटी खिलाने वाले और गाय को रोटी के साथ खाने वाले कभी भाई-भाई नही हो सकते. आज गाय को माता का दर्जा देने वाले हिन्दुओं के लिए “ब्लैक-डे” है. जय गौ माता.” इससे पहले उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. दरअसल, राजा सिंह ने दावा किया था कि मेडक में गुंडों ने गोरक्षकों पर हमला किया और पुलिस ने इन हमलावरों का समर्थन किया.

‘कुर्बानी के लिए खरीदीं गईं 100 गाय’

उन्होंने दावा करते हुए कहा था, “निगरानीकर्ताओं को शनिवार को बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीदी गई 100 गायों और 70 बछड़ों के बारे में जानकारी मिली.” इसी जानकारी के आधार पर वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया और नजरबंद कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी, “कल मेडक में कुछ गुंडों ने गोरक्षकों पर उस समय हमला कर दिया जब वे गोरक्षा कर रहे थे. पुलिस ने हमलावरों का एकतरफा समर्थन किया.”

बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार?

उन्होंने आगे कहा, “सभी बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे. आज मैंने अस्पताल का दौरा किया और उन गोरक्षकों से मुलाकात की जिनपर गुंडों ने हमला कर दिया और उन्हें घायल किया.” हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि टी राजा सिंह को गिरफ्ता नहीं किया गया बल्कि उनका सामना हुआ.

ये भी पढ़ें: T Raja Singh Threat: राजा सिंह को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस पर भड़के बीजेपी विधायक, बोले- ‘ऐसा लगता है…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *