Fashion

BJP MLA Suresh Dhakad Angry With Rajasthan Party President CP Joshi During Viksit Bharat Sankalp Yatra ANN


Rajasthan BJP MLA Angry: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से सत्ता में वापसी का जश्न अभी भी थमा नहीं है. कई जगह अभी भी खुशियां मनाई जा रही हैं लेकिन कुछ जगह आपसी मन मुटाव की भी खबरें आ रही हैं. ऐसा ही मामला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में भी रहा जहां जिले की बेगूं विधानसभा से विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी पदाधिकारियों से रूठ गए थे. इसके बाद आज वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो भारी भीड़ जुटी. जानिए क्या हुआ मामला? 

जगह नहीं मिली तो रूठे थे विधायक, जोशी के साथ नहीं हुए थे खड़े
दरअसल, विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के कार्यक्रम में विधायक धाकड़ 20 मिनट देरी से पहुंचे तो उनको आगे की पंक्ति में जगह नहीं मिली. कोई कार्यकर्ता भी नहीं उठा. ऐसे में वह पीछे वाली पंक्ति में जाकर बैठ गए. इसके बाद रथ रवानगी के समय प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हरी झंडी दिखा रहे थे तब वह पास नहीं आए. फिर उन्होंने अलग से अपने क्षेत्र के रथ को रवाना किया. यह मनमुटाव काफी चर्चा में हैं. 

जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे
रविवार को संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ था जिसमें बीजेपी पदाधिकारियों में मनमुटाव दिखा. अगले दिन (सोमवार 18 दिसंबर को) विधायक अपने क्षेत्र में पहुंचे तो उनके स्वागत में भारी संख्या में भीड़ जुटी. दरअसल, वह जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा में पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद क्षेत्र में सभा का भी आयोजन हुआ. बता दें कि संभाग की 28 सीटों में से बीजेपी ने 17 जीतीं, इन 17 विधायकों में सबसे ज्यादा बड़ी जीत सुरेश धाकड़ के ही नाम दर्ज है जो कि 50 हजार वोटों के अंतर से हुई.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, सांसद रंजीता कोली ने बताया क्या है उद्देश्य?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *