BJP MLA Ratnakar Mishra called SDM and said take action on Lekhpal otherwise will break hands and legs | UP Politics: लेखपाल पर भड़के BJP विधायक, SDM से कहा
Mirzapur News: मिर्जापुर में बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक फोन पर भरे मंच से लेखपाल को डांटते और फटकारते हुए नज़र आ रहे हैं. यही नहीं, उन्हें इसके बाद एसडीएम को भी फोन मिला दिया और लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर लेखपाल ऐसे ही बात करेगा तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएँगे.
दरअसल हुआ ये कि बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा नीबी गहवार गांव में कार्यक्रम में आए थे. इसी दौरान एक ग्रामीण ने विधायक से लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत की पीड़ित ने कहा कि वो जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल के पास गया था, लेकिन उसने पैसे, शराब और मछली की मांग कर दी. जब ग्रामीण ने ऐसा करने से मना किया तो उसने शराब के नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी.
विधायक ने फोन पर लेखपाल को फटकारा
ग्रामीण ने इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सुनाया. जिसके बाद विधायक जी ने मंच से ही लेखपाल को फोन लगा दिया और जमकर क्लास लगाई. उन्होंने लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव से कहा कि- ” होश में रहिए..ज़्यादा दारू पीना बंद करिए..जिस तरह से गाली बके हो वो तुम्हारे हित में नहीं है.” उधर लेखपाल भी विधायक जी से भिड़ गया. जिसके बाद वो और भड़क गए.
ग़ुस्साए विधायक ने लेखपाल का फोन काटने के बाद सीधा एसडीएम को फोन लगा दिया और उनसे लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि अगर वो इसी तरह बात करता रहा तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
विधायक रत्नाकर मिश्रा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बता दें कि यूपी में कई बीजेपी के नेता और विधायक भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. यही नहीं उनका कहना है कि अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं.
BJP के पूर्व मंत्री ने सीएम योगी को बताया बेकार और नकारा, मायावती को बताया बेहतर मुख्यमंत्री