Fashion

BJP MLA Chetram dug newly contructed road in Shahjahanpur video viral ann


Shahjahanpur News Today: शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक चेतराम ने अपनी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी विधायक जेई और ठेकेदार पर जमकर भड़के. इस दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर खिलवाड़ करने पर जेई और ठेकेदार को जेल तक भेजने की धमकी दे डाली. फिलहाल बीजपी विधायक चेतराम की धमकी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

दरअसल पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. पीडब्ल्यूडी की यह सड़क 32 करोड़ रुपए के बजट से बनाई जा रही है. आज सोमवार (27 मई ) को बीजेपी विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए. सड़क निर्माण में गुणवत्ता में खामियां देखकर बीजेपी विधायक भड़क उठे. सड़क में मौरंग की जगह मिट्टी डाले और तमाम खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई.




ठेकेदार पर भड़के बीजेपी विधायक चेतराम 

विधायक चेतराम ने कहा कि योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी. सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने जेई को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. ग्रामीणों का भी आरोप है कि जय और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद भी शाहजहांपुर है. फिलहाल बीजेपी विधायक ने मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है.

चेतराम ने लगाई जेई को फटकार 

दरअसल बीजेपी विधायक चेतराम आज शाहजहांपुर पहुंचे. ग्रामीणों के शिकायत पर वो आज सड़क देखने के लिए गए थे, जहां उन्होंने सड़क क्वालिटी की जांच की. क्वालिटी सही नहीं पाए जाने पर पर बीजेपी विधायक चेतराम भड़क गए. उन्होंने कहा की सीएम योगी के कार्यकाल में सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा. सड़क की क्वालिटी चेक करने के दौरान चेतराम ने पेंसिल से ही सड़क को उखाड़ दिया. जबकि ये सड़क बिल्कुल नई बनाई गई है. जिसके उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें: मेरठ में रात के अंधेरे में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 10 साल पहले जेल से छूटकर आया था बाहर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *