Fashion

BJP Meeting in Delhi for Assembly Election 2024 Devendra Fadnavis Uddhav Thackeray Sharad Pawar will be Factors ANN


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक का नेतृत्व नए प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सहप्रभारी आश्विनी वैष्णव करेंगे. महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावडे, पंकजा मुंडे और चंद्रशेखर बावनकुले मौजुद रहेंगे.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद देवेद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद से मुक्त करने की मांग की थी. इसको लेकर अहम फैसला आज हो सकता है, साथ ही बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का पद भी खतरे में आ सकता है.

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. 2014 से लेकर 2024 तक बीजेपी हमेशा सत्ता में रही है. 2019 में महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बनी पर वह भी ढाई साल टीक पाई. इसके बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार बनी. इसी तोड़फोड़ की राजनीती से इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगा और बीजेपी की सीटों की गाड़ी 9 पर ही अटक गई.

अगर लोकसभा चुनाव जैसा परफाॅर्मन्स विधानसभा में रहा तो बीजेपी की सरकार जाने की संभावना ज्यादा है. बीजेपी के महाराष्ट्र में 105 विधायक हैं. यह विधायक बढ़ने की संभावना कम और घटने की ज्यादा है. इसलिए महाराष्ट्र की कोर कमिटी की बैठक में पूरी समीक्षा होगी.

इस बैठक में मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण, दलित और मुस्लिम वोटों की राजनीती, मंहगाई और ठाकरे, पवार फैक्टर समेत कई महत्वपूर्व विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कुछ दिन पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और एनडीए के बीच वोटों का अंतर सिर्फ 0.3% था, लेकिन कुछ लोग इसे बड़ी सफलता बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट देंगे क्योंकि उन्हें पता है कि एमवीए को सत्ता देने से कल्याणकारी परियोजनाएं रुक जाएंगी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच आदित्य ठाकरे की सरकार से मांग, ‘इन दो एयरपोर्ट का बदलें नाम’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *