Sports

BJP Meeting Continues No Consensus Yet On Names Of CM In Rajasthan Madhya Pradesh Chhattisgarh – तीनों राज्यों के CM चेहरों पर अभी तक फैसला नहीं, BJP आज करेगी पर्यवेक्षकों का ऐलान


तीनों राज्यों के CM चेहरों पर अभी तक फैसला नहीं, BJP आज करेगी पर्यवेक्षकों का ऐलान

खास बातें

  • बीजेपी को तीन प्रमुख हिंदी राज्यों में शानदार जीत मिली है
  • शुक्रवार को तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी
  • बीजेपी में बैठकों का दौर लगातार जारी है

नई दिल्ली:

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी को तीन राज्यों में शानदार जीत मिली. बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से छीन लिया. लेकिन चुनाव परिणाम के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम तय नहीं हुए हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी अंतिम रूप से नाम चुनने के लिए शुक्रवार को तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी. जानकारी के अनुसार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम पद की रेस में कई नामों की चर्चा चल रही है. पर्यवेक्षकों द्वारा तीन राज्यों में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करने की संभावना है. 

दो-तिहाई बहुमत के साथ पार्टी की जीत के बाद, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान एक मजबूत दावेदार बने हुए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर को भी संभावितों में देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ये नेता है रेस में शामिल

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार साव, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को राजनीतिक विश्लेषक दावेदारों में से एक के रूप में देख रहे हैं. सिंह को छोड़कर सभी तीन नेता अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं.

राजस्थान में क्या वसुंधरा को मिलेगा फिर ताज? 

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शीर्ष पद के दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा है. सोमवार को लगभग 25 भाजपा विधायकों ने उनसे मुलाकात की थी, जिसे समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया. हालांकि विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे. 

बीजेपी में बैठकों का दौर जारी 

गृहमंत्री अमित शाह आज फिर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे हैं. पिछले तीन दिनों में पीएम आवास पर दोनों की ये तीसरी मुलाक़ात है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि पार्टी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जैसे धुरंधरों पर 2024 का दांव लगाएगी या फिर नए सेनापतियों के सहारे लोकसभा की लड़ाई लड़ेगी. इन सबके बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदार वसुंधरा राजे सिंधिया देर रात दिल्ली पहुंचीं. आज वो पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिल रही हैं.

नरेन्द्र तोमर ने अमित शाह से की मुलाकात

मध्य प्रदेश में विधायक चुने गए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर आज गृहमंत्री अमित शाह से मिले. वहीं लोकसभा से इस्तीफ़ा देने वाली केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं. वहीं विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ आज जेपी नड्डा के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया. 

ये भी पढ़ें- :



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *