News

BJP listed modi govt achievements uniform civil code implement soon after waqf amendment bill | वक्फ बिल के बाद अब यूसीसी का नंबर? बीजेपी ने गिनाए मोदी 3.0 के फैसले, कहा


Modi Govt 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मई 2025 में केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी, जिसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर रहा. विपक्ष ने दावा किया था कि इस बार केंद्र सरकार बड़े फैसले नहीं ले पाएगी. अब बीजपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. केंद्र सरकार ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि अब उसका लक्ष्य क्या है?

भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो के माध्यम से कहा, “वे (विपक्ष) कहते थे कि मोदी 3.0 का कार्यकाल कमजोर होगा और गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं.” बीजेपी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पुराना बयान भी है. उस समय खरगे ने मोदी 3.0 को लेकर कहा था कि यह माइनॉरिटी सरकार है जो कभी भी गिर सकती है. इसके बाद बीजेपी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

बीजेपी ने बताया, मोदी 3.0 कार्यकाल में क्या-क्या हुआ? 

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर सबसे पहले नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई. पंजाब नेशनल बैंक के 13,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पकड़ा गया.”

अब यूसीसी की बारी- बीजेपी

बीजेपी ने बताया, “26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया. रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया.” इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है. पार्टी ने कहा कि अब यूसीसी की बारी है. बीजेपी प्रमुख चुनावी वादों में से एक प्रमुख मुद्दा यूसीसी को लागू करना भी है.

ये भी पढे़ं : फर्जीवाड़ा कर IAS बनने की आरोपी पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस के सामने पेश होने को कहा, गिरफ्तारी पर रोक जारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *