Fashion

BJP Leader Vijay Singh Colleague Bharat Prasad Chandravanshi Said He Died Due To Police Lathicharge Ann | Bihar BJP Leader Death: विजय सिंह के साथी भरत चंद्रवंशी अपने बयान से मुकरे, कहा


जहानाबाद: पटना में बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस लाठीचार्ज से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह (Vijay Singh) की मौत हो गई. इस मामले पर जहानाबाद से उनके साथ आने वाले भरत प्रसाद चंद्रवंशी (Bharat Prasad Chandravanshi) ने गुरुवार को कहा था कि भगदड़ में गिरने से उनकी मौत हुई थी. हम लोग डाकबंगला चौराहा पहुंचे भी नहीं थे. वहीं, घर पहुंचने के बाद भरत प्रसाद चंद्रवंशी ने अपना बयान बदल दिया है. उन्होंने मीडिया से शुक्रवार को कहा कि पुलिस की लाठी से विजय सिंह को चोट लगी थी, जिससे वह गिर गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं. पटना में दिए बयान पर उन्होंने कहा कि हड़बड़ी में दे दिए थे.

मार्च में भाग लेने पहुंचे थे पटना

जिले के निजामुद्दीन पर मुहल्ले के रहने वाले और बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के चश्मदीद रहे भरत चंद्रवंशी ने जहानाबाद में कहा कि विजय सिंह को पुलिस की लाठी से चोट लगी थी और पुलिस की चोट लगने के बाद ही वह गिरे थे. भरत चंद्रवंशी ने बताया कि वह और विजय सिंह अपने 10-12 वर्करों के साथ पटना के प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. जैसे ही वह गांधी मैदान के पास पहुंचे तो वहां लाठीचार्ज हो गई. पुलिसिया लाठीचार्ज के शिकार उनके साथी विजय सिंह हो गए और उसके सिर में चोट लगी और वे गिर पड़े. किसी तरह उन्हें रिक्शा से तारा हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें एक मशीन पर चढ़ाया और बोला कि अब ये नहीं रहे, जिसके बाद इसकी जानकारी कार्यकर्ता को दी. इसके बाद पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चंद्रवंशी के बयान को महागठबंधन कर रहा है शेयर

इधर, भरत प्रसाद चंद्रवंशी के पटना में दिए गए बयान को सत्ताधारी दल जेडीयू और आरजेडी के नेता ट्वीट और सोशल मीडिया में उसे शेयर कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता यह भी कह रहे हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पुलिस लाठीचार्ज से नहीं हुई है बल्कि दूसरी वजहों से हुई है. वहीं, अब जहानाबाद में आकार उनके बयान से पलटने के बाद एक बार फिर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भरत प्रसाद चंद्रवंशी ने पटना में जो बयान दिया था वह सही था? या जो अब जहानाबाद में बोल रहे हैं वह सही है? बहरहाल, सच्चाई का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की वजह क्या थी?

ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: लाठीचार्ज पर बोले PK- ‘आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी को वोट देगा जिसने उसे लाठी मारी है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *