BJP leader Vijay Kumar Sinha said PM Modi and CM Nitish are committed to development Bihar
Bihar Politics: राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि बिहार में जो विकास की गति बढ़ी है वो देश के पीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से है. उनका विकास के प्रति जो समर्पण हैं और विकसित बिहार बनाने का जो संकल्प है उसको साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार विकास की गति को बढ़ा रही है और आगे और बेहतर इसकी शुरुआत करेगी. भविष्य में इसे और बेहतर बनाएगी. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पीएमसीएच के निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण किया.
जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार को दिए कई सौगात
बता दें कि जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं. शनिवार को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां नए भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वह दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. वहीं, दरभंगा में वे एम्स के लिए बिहार सरकार की ओर से दी गई जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके बाद वे मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उन्होंने उद्घाटन किया.
#WATCH पटना (बिहार): बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार में जो विकास की गति बढ़ी है वो देश के पीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से है। उनका विकास के प्रति जो समर्पण हैं और विकसित बिहार बनाने का जो संकल्प है उसको साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार विकास की… pic.twitter.com/7VSa9onfNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
बीजेपी ने चलाया सदस्यता अभियान
वहीं, बीजेपी का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान देशभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक सदस्यता अभियान को कामयाब बनाने में जुटे हैं. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Land for Job Scam: लालू-तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! 13 सितंबर को आरोपपत्र पर अदालत लेगी संज्ञान