BJP Leader Vijay Kumar Sinha Attacks Nitish Kumar Over Opposition Parties Meeting In Bengaluru Ann | BJP Reaction: CM नीतीश पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का तंज, कहा
नालंदा: जिले के अस्थावां थाना इलाके के जियर गांव में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सोमवार को पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक रजनीश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. वहीं, विपक्षी बैठक पर उन्होंने कहा कि जिससे अपना राज्य नही संभल रहा है. लूट, हत्या, डकैती बलात्कार का खेल चल रहा है, जो गुंडो के हवाले बिहार को छोड़ दिया है, वो विपक्षी एकता की बात करते हैं और जितने दागी और वंशवादी लोग हैं, वो ईमानदार, चरित्रवान और राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री को हटाने की बात कर रहे हैं. जनता सब देख रही है, उनके मंसूबा को सफल नहीं होंने देगी.
विजय सिन्हा का सीएम पर हमला
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की गलत नीयत और नीति की वजह से हत्या की घटनाएं हो रही हैं. जहरीली शराब से और कितने लोगों की मौतें होंगी. ये शराब माफिया किस तरह से हत्या कर रहे हैं और आपके पदाधिकारी न्याय देने में सक्षम नहीं हैं. वहीं, शराब माफिया को हर जगह संरक्षण मिल रहा है, जिससे उनके मनोबल बढ़े हैं. शराब माफिया का पुलिस प्रशासन पर कब्जा है. रजनीश कुमार सिंह की हत्या की गई है. इनको मुआवजा मिलना चाहिए और इनके परिवार को रोजगार मिलना चाहिए. हमलोग इस मामले में डीजीपी से बात करेंगे.
पुलिस प्रशासन के संरक्षण में शराब बिक रही है- नेता प्रतिपक्ष
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है और यहां संरक्षण में शराब बिक रही है तभी तो शराब के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की हत्या कर दी गई है और यहां के प्रशासन मौन है. बता दें कि अस्थावां थाना इलाके के जियर गांव में सात जुलाई को 35 वर्षीय रजनीश कुमार सिंह को गांव के बीचों-बीच सड़क पर दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Anant Singh: ‘यही दिन देखने के लिए RJD….’,मोकामा MLA नीलम देवी के नाम से पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल