Fashion

BJP Leader Tarkishore Prasad Attacked Nitish Kumar And Rahul Gandhi On PM Narendra Modi Flag Hoisting JDU Statement Ann


कटिहार: बिहार के कटिहार में बीजेपी (BJP) नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार लालकिला पर अंतिम झंडोत्तोलन करेंगे, जेडीयू (JDU) के इस ट्वीट पर उन्होंने पलटवार किया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जेडीयू पहले ये बताए और तय करे कि ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) में इनके प्रधानमंत्री के उम्मीदवार कौन है? क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में जेडीयू स्वीकार करने जा रही है? जेडीयू के प्रवक्ता जो इन सारे वाक्यों का प्रयोग किए हैं, वो बताएं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं. स्पष्ट करें कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) या राहुल गांधी ‘इंडिया’ के लिए अगले पीएम उम्मीदवार होंगे.

‘ये नीतीश कुमार से बाहर निकल ही नहीं सकते हैं’

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जेडीयू के जिस प्रवक्ता ने इस तरह की टिप्पणी की है, इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं. इनकी जो सोच रही है, ये नीतीश कुमार से बाहर निकल ही नहीं सकते हैं, ये राहुल गांधी के बारे में बताएं कि राहुल गांधी को ये लोग अगले प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार हैं या नहीं? नरेंद्र मोदी लालकिला पर झंडा फहराएंगे या कि नहीं, ये तो देश के मतदाता तय करेंगे, लेकिन ‘इंडिया’ में तो तय करे कि अगला इनके प्रधानमंत्री के उम्मीदवार कौन है. क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में जनता दल यूनाइटेड स्वीकार करने जा रही है?

जेडीयू के ट्वीट पर राजनीति गरमाई

बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू के ट्विटर हैंडल से सोमवार (14 अगस्त) की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के जरिए निशाना साधा गया है. वीडियो में आयुष्मान भारत में घोटाले का जिक्र किया गया है. कहा कि आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में कई घोटाले किए हैं. इन सबका सच पूरे देश को बता दीजिए. लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है. देश की नजर आप पर है. उम्मीद है लाल किला से आप सच ही बोलेंगे.

ये भी पढे़ं: Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन पटना में सुबह निकलने से पहले जान लें रूट, इस्तेमाल करें ये वैकल्पिक रास्ते



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *