Fashion

BJP Leader Sushil Kumar Modi Attacked CM Nitish Kumar On Issue Of Teachers


पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार की शिक्षा को इतना बर्बाद कर दिया कि अब राज्य को योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. यह संभवतः पहला राज्य है, जहां शिक्षकों का पुराना कैडर समाप्त कर दिया गया. बिहार लोकसेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति-परीक्षा के जो परिणाम जारी किए, उसमें मात्र एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए. इन सबकी नियुक्ति के बाद भी 47,676 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे. उच्च माध्यमिक स्तर के 16 विषयों में सिर्फ 25.48 फीसद उत्तीर्ण हुए.

बिहार में 17 साल से नीतीसे कुमार हैं- सुशील कुमार मोदी 

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस पिछले दिनों हेडमास्टर नियुक्ति परीक्षा में केवल 4 फीसद पास हुए. बिहार में 17 साल से नीतीसे कुमार हैं, लेकिन स्कूली शिक्षा में बहार नहीं है. शिक्षा विभाग 2021 तक जेडीयू कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा और बिहार सामूहिक नकल, पेपर लीक से लेकर शिक्षकों पर अत्याचार की खबरों से बदनाम होता रहा. राज्य में सिपाही-दरोगा भर्ती से लेकर सेना और रेलवे की नौकरी के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं, लेकिन यहां के स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं बनना चाहता.

‘आयोग यदि इसी तरह परीक्षाएं लेता रहेगा’

बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पद से कम आवेदन और परीक्षा में जरूरत से कम लोगों का सफल होना अत्यंत चिंताजनक है. आयोग यदि इसी तरह परीक्षाएं लेता रहेगा और टीईटी उत्तीर्ण लोगों की सीधी नियुक्ति नहीं की जाएगी, तो 10 साल में भी शिक्षकों के सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी. एसटीइटी उत्तीर्ण और बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की अंकों के आधार पर सीधी नियुक्ति कर शिक्षकों के रिक्त पद तुरंत भरे जाने चाहिए. स्कूली शिक्षा को चौपट कर नीतीश कुमार ने राज्य की कई पीढियों को जॉब मार्केट से बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ें: JDU Reaction: BJP से दोस्ती वाले CM नीतीश के बयान पर जेडीयू ने दी प्रतिक्रिया, विजय चौधरी ने NDA से रिश्तों पर दी सफाई 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *