News

BJP Leader Sukanta Majumdar Claims Violence On Ram Navami In West Bengal Kolkata Says Mamata Banerjee Afraid Of Hindus


Sukanta Majumdar Attack On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में रविवार (06 अप्रैल, 2025) को पूरे दिन राज्यभर में शांतिपूर्वक रामनवमी उत्सव मनाया गया. इस बीच देर शाम कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया. मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने हमले का दावा करते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया. भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. विंडशील्ड तोड़ दिए गए. अराजकता फैलाई गई. यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी – यह लक्षित हिंसा थी. और पुलिस कहां थी? वहीं. देख रही थी. चुप. रीढ़विहीन. ममता बनर्जी की चुनी गई वही पुलिस – तुष्टिकरण की उनकी राजनीति में पूरी तरह से पंगु हो गई. निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया.

‘हिंदुओं की दहाड़ से हिली ममता सरकार’

उन्होंने आगे कहा, यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है: रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. ममता की लाड़ली “शांति वाहिनी” शांत नहीं है – वे घबराए हुए हैं. भयभीत हैं! यह तो सभी जानते हैं: यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं- अगले साल, इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर निकलेगा और वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे. इन शब्दों पर ध्यान दें.

कोलकाता पुलिस ने क्या कहा?

मामले पर कोलकाता पुलिस का कहना है कि इलाके में किसी भी तरह की रैली के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था, न ही इलाके में ऐसा कोई घटना हुई है. कोलकाता पुलिस ने देर शाम एक्स पोस्ट में घटना के संबंध में एक बयान में कहा कि वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप और व्यवस्था बहाल करने की कार्रवाई की. घटना की जांच के लिए मामला दर्ज किया गया है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वक्फ संशोधन कानून सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, मौलाना मदनी बोले- ‘दोस्त बनकर पीठ में छूरा घोंपा’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *