Fashion

BJP leader Shahnawaz Hussain attacks Tejashwi Yadav Mukesh Sahani and Rahul Ganjhi


Shahnawaz Hussain: राहुल गांधी के आरा दौरा पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के आने से उनके गठबंधन को ही नुकसान होगा. वह जहां-जहां जाते हैं खुद का बंटाधार कर लेते हैं. पिछली बार अमेठी गए थे बंटाधार कर लिया था. इस बार रायबरेली गए हैं. रायबरेली में कांग्रेस का बंटाधार कर देंगे. आरा वह आ रहे हैं इसका मतलब आरके सिंह भारी वोट से जीतने जा रहे हैं.

‘एक मुस्लिम को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठने दिया’

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी में बहुत कॉन्फिडेंस है इसलिए काम आ रहे हैं. कांग्रेस की हवा चल रही है? क्या विपक्ष का  क्या यह थोथक तर्क है. हमारे पास नेता हैं. हमारे पास मोदी हैं. तुम्हारे पास कौन है? सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी कहते हैं. एमवाई समीकरण है. एक मुस्लिम को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठने दिया. टिकट भी दो को ही दिया. एमवाई समीकरण कैसा? जब एमवाई समीकरण है तो आप समीकरण में ही न्याय नहीं कर रहे हो. कोई बैठने को नहीं है कभी केक काट रहे हो कभी मछली खा रहे हो.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *