BJP leader Samrat Choudhary statement in Sasaram regarding Congress, Lalu Yadav, jobs and Sita and Ram temple ann | Samrat Chowdhary: सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा
Samrat Chowdhary: सासाराम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में मंगलवार को जगजीवन मैदान मोहनिया में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री यह कह कर जा रहा हूं कि 10 लाख सरकारी नौकरी का जो वादा है पूरा करके ही मैं आपसे वोट मांगने आऊंगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं बोलते थे, लेकिन आज जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ तो मोदी जी ने पुतिन को बोलकर युद्ध रुकवाया और भारत के बच्चे को बाहर निकलवाया.
वहीं, आगे उन्होंने कहा कि राम जी को टेंट से बाहर निकलवा कर मोदी जी ने मंदिर बनवाया और स्थापित भी कराया. सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य सीता मंदिर बनाने का हम लोग काम करेंगे.
विपक्ष पर हमला
सम्राट चौधरी ने कहा भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. मुगलों के बाद अंग्रेजों ने लूटा फिर 70 साल तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया. दूसरा जो गठबंधन है उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार अभी तक तय नहीं हुआ है. कभी कहता है ममता बनर्जी प्रधानमंत्री होंगी, जेल में बैठे हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री होंगे, कभी अखिलेश यादव को कहता है, दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल को कहता है कि प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस पार्टी या लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया. जब दलितों को आरक्षण मिल रहा तो पंडित नेहरू उसका विरोध कर रहे थे. डॉक्टर अंबेडकर और राजेंद्र प्रसाद ने आरक्षण देने का काम किया.
निशाने पर रहे लालू यादव
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव किसी का प्रचार करने नहीं गए सिर्फ अपनी बेटी का प्रचार करने गए. ये लोग सनातन विरोधी हैं. लालू यादव कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन लालू जी पहले रानी को लाएंगे. बेटा को राजकुमार बनाएंगे और बेटी को राजकुमारी बनाएंगे. आज कल लालू यादव का बेटा नवरात्र में हेलीकॉप्टर में मछली खाता है. हवाई जहाज में मछली ऐसा खाया कि शरीर में काटा घुस गया. बेचारा व्हीलचेयर पर घूम रहा है. 1990 से 2005 तक बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली थी. 2005 से जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने साढ़े पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी 2020 तक मिली.
ये भी पढे़ं: Bihar Weather: बिहार में बरस रही है आग, 47 डिग्री से पार हुआ तापमान, मौसम विभाग ने इन जिलों में दी है चेतावनी