BJP Leader Received Threat In Bihar Police
BJP Leader Received Threat In Bihar: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को धमकी भरा कॉल आया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को फोन पर धमकी दी गई है और इस मामले को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी इकबाल ने राजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है. इकबाल को ये धमकी भरा कॉल शनिवार की रात को आया था, जिसकी शिकायत करने वो अगले दिन यानी रविवार को पहुंचे.
धमकी भरे कॉल की रिपोर्ट दर्ज कराने जब बीजेपी प्रदेश प्रभारी पटना कोतवाली थाना पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो शनिवार को एक टीवी चैनल पर डिबेट शो में शामिल हुए थे. डिबेट शो के खत्म होने के बाद शनिवार की रात ही उनको मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया. इस दौरान उस शख्स ने दानिश इकबाल को टीबी डिबेट में औरंगजेब और बाबर को लेकर पक्ष रखने को लेकर मना किया.
अगर राम मंदिर की डिबेट में बाबर और औरंगजेब का नाम लिया तो…
दानिश इकबाल के मुताबिक उस शख्स ने इसी दौरान उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने राम मंदिर को लेकर टीबी डिबेट के दौरान बाबर और औरंगजेब के नाम का इस्तेमाल किया तो उन्हें इसका बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा. शनिवार की रात मिली इस धमकी की शिकायत अगले ही दिन यानी रविवार को करने के लिए इकबाल पटना कोतवाली थाना पहुंच गए.
शिकायत मिलते ही एक्शन में पुलिस, धमकी देने वाली की तलाश जारी
उन्होंने इस धमकी प्रकरण की शिकायत लिखित तौर पर पुलिस को दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी को धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है और जल्द से जल्द उसका पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IN Pics: जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान, नगर आयुक्त सहित मेयर और कई वार्ड पार्षदों ने लिया हिस्सा