BJP leader Ravi Shankar Prasad reaction to Misa Bharti statement regarding PM Narendra Modi
Ravi Shankar Prasad: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बयान के लिए गुरुवार को उनकी आलोचना की. मीसा ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन केंद्र की सत्ता से बाहर हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ‘जेल में’ होंगे.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मीसा को ऐसी टिप्पणी करते हुए सुना गया.
रविशंकर प्रसाद ने मीसा भारती को ऐसी ‘गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक’ टिप्पणियां करने के खिलाफ आगाह करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों की याद दिलाई जिसमें वह और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं.’
रविशंकर प्रसाद ने लिया आड़े हाथों
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं. प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित है. देश से कुछ भी छिपा नहीं है. उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया. उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए. चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अभी भी चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई जांच में वकील हूं…वह (भारती) खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं. उन्होंने (राजद नेता) आसन्न चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है.
मीसा भारती ने दिया है ये बयान
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में हाल में एक जनसभा के दौरान भारती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यदि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भारती पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.
वीडियो में, भारती को यह कहते हुए सुना गया, ‘हम किसानों और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के कार्यान्वयन के बारे में बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को इसमें तुष्टीकरण दिखाई देता है. वह जब भी बिहार में रैलियों को संबोधित करते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर इस देश के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को (सरकार बनाने का) मौका देते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बीजेपी नेता सलाखों के पीछे होंगे.’
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘उनको यह पता होना…’,PM मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर चिराग पासवान क्या बोले?