BJP leader Nupur Sharma again received threats from fundamentalists | नूपुर शर्मा शर्मा को मिली धमकी, कहा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को एक बार फिर से धमकी मिली है. इस बार उन्हें इस्लामिक स्टेट- खुरासान ने अपने न्यूज लेटर Voice of Khurasan में लिखकर धमकी दी. उस लेटर में मोदी सरकार और उसके कई नेताओं के बयानों का भी जिक्र किया गया. लेटर के पेज नंबर 25 पर “अनेक देवी देवताओं की पूजा करने वाले भारतीय राजाओं, महमूद गजनवी को फेस करने के लिए तैयार रहो” के शीर्षक से लिखे गए लेख में धमकी दी गई.
बीते कुछ दिनों में पुलिस ने नूपुर शर्मा को धमकी देने के आरोप में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने गुजरात की सूरत पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. उस आरोपी का नाम शहनाज उर्फ अली था, जो पाकिस्तान के संगठन से जुड़ा हुआ था.