BJP Leader Karndev Kamboj Resigns after Haryana Assembly Election 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा बीजेपी उम्मीदवार सूची आने के बाद से पार्टी में बगावत के सुर साफ देखे जा रहे हैं. कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के अगले ही दिन तीन नेताओं ने अपना इस्तीफा पेश कर दिया है. अब हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने रिजाइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट चाहते थे.
कर्णदेव कंबोज ने इस्तीफा देने की बताई ये वजह
कर्णदेव कंबोज ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा और सभी अन्य पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली भाजपा नहीं रहीं. अब पार्टी में नुकसान करने वाले गद्दारों को तव्वजो दी जाती है. साथियों वर्षों तक मैने तथा मेरे पूरे परिवार ने भाजपा की तन मन धन से सेवा की.
पिछले पांच साल तक मोर्चे के अध्यक्ष के नाते पूरे प्रदेश में प्रवास तथा इस समय हरियाणा में 150 सामाजिक टोलियां बना कर काम पर लगी हुई हैं लेकिन अनुशासित पार्टी कहे जाने वाली भाजपा को शायद अब वफादारों की आवश्यकता नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों के सहारे सरकार बनाना चाहती है जिन्होने हमेशा पार्टी को नुकसान पहुंचाया है जो कि कभी बन नहीं पाएगी.
कर्णदेव कंबोज ने आगे लिखा कि ऐसे नेता जो कल पार्टी में आए उनको टिकटें दी गई और जो बचपन से पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं उनको दर किनार कर दिया. फिर कांग्रेस और बीजेपी में फर्क क्या रह गया है. बाकी का फैसला जो मेरे समर्थक लेंगे की चुनाव लड़ना है या नहीं. आगामी फैसला जो मेरे साथी करेंगे मैं उसका सम्मान करते हुए अगला कदम उठाऊंगा.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें इंद्री विधानसभा से राम कुमार कश्यप को मैदान में उतारा गया है, जिससे नाराज होकर कर्णदेव कंबोज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव के दंगल से BJP ने बबीता फोगाट को किया आउट, समझें- क्या है वजह?