BJP leader Giriraj Singh attacked Rahul Gandhi and Sonia Gandhi on statement of Congress leader Sam Pitroda
Sam Pitroda Controversy: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक बयान पर पूरे देश की सियासत गरमा गई है. इस पर खूब बयानबाजी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस आ गई है. वहीं, सैम पित्रोदा के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. कभी गाली देते हैं तो कभी वह उत्तर भारत और दक्षिण भारत में बांटते हैं. यह भारत का अपमान है. अगर सैम पित्रोदा ने ऐसा कुछ कहा है तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. ये लोग देश को तबाह बर्बाद करना चाहते हैं.
‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मांगनी चाहिए मांफी’
गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है सोनिया गांधी ने सोच ली हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन बनाकर भारत को तबाह करना है. उनको भारत से कितना प्रेम है? ये नहीं जानता हूं, लेकिन जिसको प्रेम रहकर वो सैम पित्रोदा जैसे लोगों के बयान को नकारने का काम करेगा. इस पर अभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से कोई बयान नहीं आया है इसलिए इस मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए.
सैम पित्रोदा के बयान पर मचा है घमासान
बता दें कि सैम पित्रोदा ने भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि उत्तर भारत के लोग तो गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि, पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं. पित्रोदा ने अपने बयान में आगे कहा कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं. इसके बावजूद भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं. दरअसल, एक पॉडकास्ट में सैम पित्रोदा का यह बयान सामने आया था. वहीं, इस बयान के बाद लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए को विवाद खड़ा करने का मौका मिल गया.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: ‘इन्हें बताना चाहिए कि…’, नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा