News

BJP Leader gaurav vallabh Says khatakhat Shastra has worsened condition of Congress Ruling States AAP AIMIM 


BJP Attacks Congress: भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने विभिन्न राज्यों की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में खटाखट शास्त्र चल रहा है. कांग्रेस में जो खटाखट शास्त्र चला है, उसने ही आज यह हालत कर दी कि हिमाचल सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं. अफीम की खेती के लाइसेंस बांट रहे हैं. एक समय था कि हिमाचल सेब की खेती के लिए मशहूर था, लेकिन आज हिमाचल की सरकार खटाखट शास्त्र के चक्कर में आकर अफीम की खेती के लाइसेंस बांट रही है.

गौरव वल्लभ ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और बोले कि कांग्रेस का दारू प्रेमी पार्टी (आम आदमी पार्टी) से अलायंस है. उन्होंने पंजाब का पूरा वित्तीय कुप्रबंधन कर दिया और दिल्ली के इतिहास में पहली बार यह हुआ कि आमदनी राजस्व के खर्चों से भी कम है. देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां कांग्रेस या फिर उसके सहयोगियों की सरकारें हैं. उन्होंने उन राज्यों के वित्तीय प्रबंधन का पूरा सत्यानाश कर दिया और खामियाजा वहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है.

दो साल बाद दो राज्यों में रह जाएगी कांग्रेस 

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस करप्शन का एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने सब जगह सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. नैतिक, वित्तीय, मानसिक और सोच का भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस पार्टी को भीतर झांककर देखना चाहिए कि क्यों लोगों का उस पर से विश्वास उठ रहा है. उन्हें यह सोचना पड़ेगा कि क्यों देश के लोगों ने उसको एकदम से सत्ता से बेदखल कर दिया है. देश में लोग अब कांग्रेस की विचारधारा और उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अब हालात यह हो गए हैं कि एक-दो साल बाद कांग्रेस देश के एक-दो राज्य में ही रहेगी. शायद ऐसा भी हो सकता है कि वह वहां भी हार जाए.

हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने अरविंद सावंत के बयान पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके घटक दलों की यह विचारधारा है. एक विधायक हेमंत सोरेन के परिवार की महिला के लिए अभद्र टिप्पणी करता है तो वह मुस्कुराते हैं. जो मुख्यमंत्री परिवार की महिला के लिए चुप्पी नहीं तोड़ सकता, वह उस प्रदेश की महिलाओं के लिए क्या बात करेगा. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए किस तरह के शब्दों का प्रयोग किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने किसी भी तरह से चुप्पी नहीं तोड़ी. अरविंद सावंत खुद को शिवसेना (यूबीटी) का शिवसैनिक बताते हैं. अगर बाला साहब ठाकरे होते तो अरविंद सावंत को बुलाकर तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देते. 

ओवैसी की सोच निंदनीय 

असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए वल्लभ ने कहा, ओवैसी की जैसी सोच है, वह निंदनीय है. वह कृत्यों से बहुसंख्यकों की धार्मिक आस्थाओं पर लगातार चोट करते हैं, लेकिन बहुसंख्यक लोग अब इन चीजों को नहीं सहेंगे. 

भांजे और भांजियों को जल्द लॉन्च करेगी कांग्रेस 

गौरव वल्लभ ने गांधी परिवार पर भी सवाल उठाए और कहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी राज्यसभा में हैं, वह खुद लोकसभा में हैं और उनकी बहन लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही है. जीजाजी भी देर सवेर कहीं न कहीं पहुंच ही जाएंगे. रही बात भांजे और भांजियों की तो उन्हें भी लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है. क्या महात्मा गांधी ने इसके लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर करके देश को आजादी दिलाई थी कि एक परिवार आएगा और वह देश की सत्ता पर काबिज हो जाएगा. क्या सुभाष चन्द्र बोस और भगत सिंह ने हंसते-हंसते जान इन लोगों के लिए दी थी.

यह भी पढ़ें- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को तो…चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, ‘लव जिहाद’ पर भी किया आगाह!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *