BJP Leader Endorses Kalyan MP Shrikant Shindes Candidature For Next LS Polls – भाजपा नेता ने कल्याण सांसद श्रीकांत शिंदे की अगले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी का समर्थन किया

श्रीकांत शिंदे वर्तमान में कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई :
महाराष्ट्र के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) ने रविवार को कहा कि कल्याण के मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) अगले चुनाव में इसी सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के उम्मीदवार होंगे और वह विजयी होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी को चव्हाण का समर्थन इस निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवारी को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच तनातनी की पृष्ठभूमि में आया है. चव्हाण और कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं ने पिछले दिनों मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कल्याण सीट को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे और कल्याण सांसद पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था.