BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh React on Nagpur violence Mention Aurangzeb | नागपुर हिंसा पर बृजभूषण शरण सिंह बोले
Brij Bhushan Singh on Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा औरंगजेब को यह देश कभी माफ नहीं करेगा और जो लोग भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं वह भी कहीं न कहीं गलत कर रहे हैं.
वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी इस मामले पर कहा कि वह औरंगजेब का महिमामंडन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही VHP ने दावा किया कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दावा किया कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी. औरंगजेब की कब्र के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हिंसा के संबंध में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)
सपा चीफ अखिलेश यादव बोले- ‘अपनी नाकामी छुपाने के लिए संभल और औरंगजेब जैसे मुद्दे उछालती है BJP’