BJP Leader Bansuri Swaraj Target Arvind Kejriwal, Said- ‘This Is A Quarrelsome, Useless Government’ | Delhi Politics: बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का सीएम केजरीवाल पर जोरदार निशाना, बोली
Delhi News: दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सर्विस बिल को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि आजादी के अमृत काल में दोनों सदनों से पारित दिल्ली सर्विस बिल को मंजूरी देकर सुशासन और कुशल प्रशासन की भेंट दी मैं उसके लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि 2015 से दिल्ली में एक ऐसी सरकार है आम आदमी पार्टी की सरकार जो काम ना करने के लिए हमेशा जनता के सामने बहाने बनाती है.
‘एलजी से उलझती है झगडालू सरकार’
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर मुद्दे पर एलजी से उलझती है झगझा करती है, ये झगडालू सरकार है. उन्होंने कहा कि इतनी निकम्मी सरकार है जो आज के दिन जब स्कैम में डूबी हुई है तो इनके राज में स्पेशल सेकेट्री विजिलेंस के दफ्तर में रात को ही ताला तोड़कर सबूतों को नष्ट किया जाता है. फाइलें चोरी होती है और ये रिकॉर्ड को सुरक्षित नहीं रख पाती, एक ऐसी सरकार है जो मीडिया के सामने हमेशा अपनी बेबसी व्यक्त करती है. इसके अलावा ऑफिसर्स को हमेशा प्रताड़ित करती है.
#WATCH | BJP leader Bansuri Swaraj says, “…Since 2015 the AAP govt made excuses for their inefficiency…It is a ‘Jhagdalu’ & ‘Nikammi’ government…I congratulate the President for passing the bill (Delhi Services Bill). Now that the bill is passed, the administration in Delhi… pic.twitter.com/KyXldMaQVf
— ANI (@ANI) August 12, 2023
[/tw]
‘अब दिल्ली में प्रशासन संवैधानिक तौर पर चल पाएगा’
11 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया और 13 मई को ही सौरभ भारद्वाज ने सभी महत्वपूर्ण अफसरों का तबादला करने की घोषणा का प्रयास किया और काम छिनने का प्रयास किया. इसलिए ही दिल्ली की जनता को न्याय मिल सके, सबूत नष्ट ना हो, इसकी वजह से ये बिल लाना आवश्यक हो गया. राष्ट्रपति से मिली स्वीकृति के बाद अब दिल्ली में प्रशासन संवैधानिक तौर पर चल पाएगा, कुश्लता से चल पाएगा. सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के अनुशरण से चल पाएगा. आपको बता दें कि 1 जुलाई को जारी की गई दिल्ली बीजेपी की टीम में बांसुरी स्वराज को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.