BJP Leader Asim Rai Shot Dead In Kanker Chhattisgarh Police Chhattisgarh Crime News Ann
Kanker Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना रविवार (7 जनवरी) को देर शाम की है, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली आपसी रंजिश में मारी गई या नक्सली ने इस वारदात को अंजाम दिया, ये अभी साफ नहीं हो पाई.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित में पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है. यहां पर इसी माह 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग में हफ्ता भर का वक्त बचा और उससे पहले पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता की हत्या से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने इस घटना के संबंध में बताया कि इस हत्या की जांच की जा रही है. मृतक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: