BJP JDU statement on claim of Chirag Paswan and Pashupati Paras regarding Hajipur seat ann
पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के कई राज्यों से 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन बिहार में अब तक सीट शेयरिंग का मामले अटका हुआ है और उसकी बड़ी वजह यह आ रही है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) नाराज हैं. चिराग पासवान को हर हाल में हाजीपुर सीट (Hajipur Seat) चाहिए, जिस पर उनके चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि चिराग पासवान की पार्टी यह जरूर कह रही है कि हम लोग एनडीए के साथ हैं और 2024 में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, लेकिन हाजीपुर सीट को लेकर अभी तक चिराग पासवान जिद्द पर अड़े हुए हैं.
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि यह बहुत छोटी बात है. अभी जो मुद्दा है कि बिहार में 40 सीट कैसे जीता जाए.
शीर्ष नेतृत्व को तय करना है- डॉ. विनीत सिंह
डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का जो लक्ष्य है कि 400 से पार सीट हो उस पर हमें काम करना है और जहां तक बात हाजीपुर सीट की है तो जनता ने कई बार बता दिया है कि हाजीपुर की जनता किसको चाहती है. यह बार-बार बोलने की जरूरत नहीं है. हाजीपुर की जनता चिराग पासवान को चाहती है. पशुपति पारस को लेकर विनीत सिंह ने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को तय करना है और हाजीपुर की जनता की बात को सुनकर निर्णय लेना है कि वहां का असली नेता चिराग पासवान है.
शेयरिंग विधिवत पहले तय हो जाए- राजीव रंजन
ऐसा माना जाता है कि नीतीश कुमार के आने से चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं, लेकिन जेडीयू नेता ने साफ कर दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने हाजीपुर सीट के मामले में कहा कि बिहार में सीट शेयरिंग विधिवत पहले तय हो जाए पहली प्राथमिकता एनडीए नेतृत्व के लिए यही है. कौन सीट किसके खाते में होगी उसी के आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है हर सीट पर कई लोगों की दावेदारी होती है, लेकिन देश में नरेंद्र मोदी की करिश्माई छवि और जो 400 सीटों का लक्ष्य है.
भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि सभी घटक पार्टी भी उस रणनीति पर काम कर रही है. इस सवाल का जवाब इसलिए बहुत जल्द मिल जाएगा और सब मिलकर लड़ेंगे.
‘फैसला मोदी जी करेंगे’
हालांकि, बीजेपी ने भी साफ कर दिया कि हाजीपुर सीट को लेकर कोई भी बात नहीं है. हम लोग सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कोई विषय ही नहीं है .सब लोगों का एक ही लक्ष्य है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना और अभूतपूर्व तरीके से 400 के पार और बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों जीत हासिल करना है. हाजीपुर सीट को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके अपने परिवार का मामला है, लेकिन फैसला मोदी जी करेंगे और सब कोई उसको स्वीकार करेंगे.
उन्होंने कहा कि सब का लक्ष्य और उद्देश्य एक ही है नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए जो भी फैसला होगा वह सब कोई मानेंगे.
ये भी पढे़ं: कब खत्म होगी चिराग पासवान की नाराजगी? हाजीपुर सीट पर रार! चाचा-भतीजा दोनों ठोक रहे दावा