News

BJP Increase the Position of pashupati paras to control chirag paswan Probably Making him the Governor 


Pashupati Paras: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं. यही कारण है कि उनके बयानों के बाद अब बीजेपी अब चिराग पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. वहीं बीजेपी चिराग के चाचा पशुपति पारस को फिर एक बार NDA में सक्रिय करने की सोच सकती है. अब सवाल ये है कि क्या बीजेपी पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान के आगे उनके चाचा पशुपति पारस को पावरफुल बनाने का प्लान कर रही है?

पिछले कुछ महीनों से राजनीति से कोसों दूर हो गए पशुपति पारस को बीजेपी जल्द ही किसी राज्य के राज्यपाल या फिर किसी महत्वपूर्ण केंद्रीय बोर्ड का भी अध्यक्ष बना सकती हैं. बीजेपी के ऐसा करने से जाहिर है कि चिराग पासवान के बराबरी में आ जाएंगे, जिसके बाद भाजपा चिराग पर नियंत्रण रख पाएगी. 

केंद्र के कई फैसलों पर सवाल खड़े कर चुके हैं चिराग पासवान

चिराग पासवान ने बीते कुछ दिनों में के केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसले, जैसे- सरकारी नौकरी में लैटरल एंट्री और वक्फ बिल का विरोध किया था. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और जनजाति कोटा में सब कैटेगरी और क्रीमी लेयर को चिन्हित करने के फैसले का भी चिराग ने विरोध किया था.  

चिराग पासवान को कंट्रोल करना चाहती है बीजेपी?

सरकार के फैसलों के विरोध से जाहिर है कि बीजेपी असहज महसूस कर रही है. यही वजह है कि चिराग को कंट्रोल में लाने के लिए पशुपति पारस को फिर से एक्टिव किया जा रहा है. चिराग पासवान की उनके चाचा से पुरानी अदावत है. जिनको बड़े पद पर बैठा कर केंद्र चिराग पासवान को साफ संदेश देना चाहती है कि वह सरकार के फैसलों में ज्यादा दखल न दें. 

राजनीति के हाशिए पर है पशुपति पारस

पशुपति पारस की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से वह राजनीति के हाशिए पर हैं. NDA की हिस्सा रहते हुए भी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं दी थी. हालांकि. पशुपति पारस ने अपनी नाराजगी व्यक्त तो की थी, फिर भी वह NDA का हिस्सा बने हुए थे. 

अमित शाह से की थी मुलाकात

कुछ दिनों पहले पारस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको किसी बड़े पद पर बैठाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: NRC नंबर नहीं दिया तो अब नहीं बनेगा आधार कार्ड- इस BJP शासित राज्य के CM का बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *