News

BJP Gaurav Bhatia Targeted Mamata Banerjee And Tmc On Ed Officials Attacked In West Bengal


BJP On ED Officials Attacked: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है और ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने का हक नहीं है. उनको इस्तीफा देना चाहिए. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने इंडिया अलायंस पर भी जमकर निशाना साधा. 

भाटिया ने कहा, “पश्चिम बंगाल में ईडी के जो अधिकारी जांच के लिए गए थे, उन पर टीएमसी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया. ये ईडी अधिकारी सीएम ममता बनर्जी के घोटाले की जांच करने गए थे. इस हमले में 2-3 अधिकारी चोटिल हो गए हैं. ईडी के अधिकारियों ने पुलिस को फोन किया कि टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया है. सबसे चिंताजनक बात तो ये है कि पुलिस ने ईडी के अधिकारियों से बात करने से मना कर दिया.”

ईडी पर जानलेवा हमला हुआ- बीजेपी
उन्होंने कहा, “टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर ईडी जांच के लिए पहुंची थी. पहलो तो कोई घर से निकला नहीं और फिर जानलेवा हमला हो गया.” भाटिया ने कहा कि कानून का जब डंडा चलेगा तो टीएमसी के इन गुंडों को ममता बनर्जी भी बचा नहीं पाएंगी. ये लड़ाई कानून के डंडे और ममता के गुंडों के बीच है और जीत हमेशा कानून की होती है.

बीजेपी नेता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद ही कानून के साथ न खड़े होकर गुंडों के साथ खड़ा हो जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ममता बनर्जी के मन में आज केवल सत्ता का सुख भोगना है. कोर्ट में न्याय की मूर्ति होती है. ममता बनर्जी अराजकता की मूर्ति बन चुकी हैं. 

रोहिंग्या मुद्दे पर ममता पर घेरा
रोहिंग्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “भारत केवल भारतीयों के लिए है, जो भी घुसपैठिया यहां रहता है. उसे यहां की धरती से कोई लगाव नहीं है. जब सीएए और एनआरसी की बात होती है तो ममता बनर्जी को भारतीय प्रिय नहीं हैं. अगर कोई घुसपैठिया मुसलमान निकले तो ममता बनर्जी को प्रिय हो जाता है. इसलिए उन्होंने कहा कि अगर CAA लागू हुआ तो गृहयुद्ध हो जाएगा.”

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 5 हाई कोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश, ये नाम हैं शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *