News

bjp foundation day amit shah says lotus symbol become new symbol of faith and hope


Amit Shah on BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज कमल का निशान देशवासियों के मन में विश्वास और आशा का नया प्रतीक बन गया है. उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में बीजेपी ने सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के जो कार्य किए हैं, वे आने वाले दिनों में मील के पत्थर बनेंगे. 

गृहमंत्री शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं, जिन्होंने भाजपा की नींव में देशभक्ति के बीज बोकर करोड़ों राष्ट्रभक्तों का वटवृक्ष तैयार करने का कार्य किया. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी.’

 

स्थापना दिवस से ही बीजेपी के बड़े संकल्प: अमित शाह

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘चाहे श्री राम मंदिर आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हो, धारा 370 हटाने को अपना संकल्प बनाना हो या गरीबों, वंचितों, महिलाओं का कल्याण करना हो – भाजपा ने अपनी स्थापना से ही देशहित को अपना सबसे बड़ा लक्ष्य बनाया है. अपनी चार दशकीय यात्रा में भाजपा ने यह दिखाया है कि कैसे एक राजनीतिक दल विरासतों के सम्मान, हर गरीब को आवास, अन्न, स्वास्थ्य बीमा और किसानों के कल्याण के लिए एकसाथ संकल्पबद्ध रह सकता है. देश और देशवासियों की उन्नति को ही अपनी प्रगति मानने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं का त्याग और समर्पण प्रेरणीय है.’

 

कमल का निशान विश्वस और आशा का नया प्रतीक: गृहमंत्री

अमित शाह ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में कमल का निशान देशवासियों के मन में विश्वास और आशा का नया प्रतीक बना है. बीते एक दशक में भाजपा ने सेवा, सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरण के जो कार्य किए हैं. वे आने वाले दिनों में मील के पत्थर बनेंगे. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता वैचारिक प्रतिबद्धता का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान देते रहेंगे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *