BJP First Loksabha Candidates List, 100 Names Including PM Modi May Be Released On February 29: Sources – BJP की पहली लिस्ट में PM मोदी समेत 100 उम्मीदवारों के नाम, 29 फरवरी हो सकती है जारी : सूत्र
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. इसको लेकर 29 फरवरी को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत करीब 80 से 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे. इसमें कुछ अन्य बड़े चेहरे भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें
बीजेपी की ये पहली सूची काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 370 सीटें जीतने का बड़ा लक्ष्य रखा है और एनडीए के लिए 400 सीटें हासिल करने की दिशा में काम कर रही है.
केरल से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द हो सकती है जारी
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अगले कुछ दिनों में केरल से भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. ये सूची बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के नेतृत्व में केरल पदयात्रा के समापन के मौके पर हो सकती है. इस दौरान 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पद यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
केंद्रीय नेतृत्व को केरल से कई नाम प्रस्तावित
केरल की पहली सूची में तिरुवनंतपुरम, अटिंगल, कोल्लम, पथानामथिट्टा, पलक्कड़, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोट्टायम और चालक्कुडी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार शामिल होंगे. पथानामथिट्टा सीट के लिए पी सी जॉर्ज और उनके बेटे शोन जॉर्ज की उम्मीदवारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई का नाम भी केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्तावित किया गया है. इतना ही नहीं बीजेपी चालक्कुडी निर्वाचन क्षेत्र में ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है.
त्रिशूर सीट से एक्ट्रेस शोभना के नाम पर चर्चा हो रही है. इस साल 3 जनवरी को एक कार्यक्रम में अभिनेत्री ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए मोदी की सराहना की थी.