Fashion

BJP Chandrakant Patil On Maharashtra Mahayuti CM Could be Surprise


Chandrakant Patil On Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बाद सरकार गठन को लेकर तैयारियां जारी है. प्रदेश में महायुति की सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र के सीएम का चयन मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह चौंकाने वाला हो सकता है. इस सवाल पर बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास 10,000 आंखें और 20,000 कान हैं और वह हर तरह के प्रयोग करता है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि क्या पहली बार के विधायक को सीएम बनाया जा सकता है? पाटिल ने कहा, ”उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है. बीजेपी हमेशा एक नई पीढ़ी (नेतृत्व) की तलाश में रहती है और यही कारण है कि पार्टी इस तरह के तमाम प्रयोग करती है. ”

बीजेपी हमेशा नए नेतृत्व की तलाश में रहती- चंद्रकांत पाटिल

उन्होंने आगे कहा, ”चाहे टिकटों का बंटवारा करना हो, पार्टी हमेशा नए नेतृत्व की तलाश में रहती है. यही पार्टी की खासियत है. मुझे नहीं पता कि पार्टी राजस्थान और एमपी में लिए गए फैसले की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कोई फैसला लेगी या नहीं. हम इस मानसिक स्थिति में हैं कि पार्टी नेतृत्व को तय करने दें कि वे क्या निर्णय लेना चाहते हैं.” 

मैंने कभी नहीं पूछा कि मुझे कौन सा पद देंगे- पाटिल

पुणे जिले के कोथरुड से नवनिर्वाचित विधायक ने आगे कहा, ”मैं चुनाव परिणामों के बाद कई बार मुंबई गया और देवेंद्र फडणवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की लेकिन ये मुलाकात चुनाव विश्लेषण को लेकर थी.” पाटिल ने जोर देकर कहा, ”मैंने कभी नहीं पूछा कि वे मुझे कौन सा पद या कोई और जिम्मेदारी देने जा रहे हैं.”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान के प्रबल दावेदार होने के बावजूद बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम चुना. राजस्थान में पार्टी ने वसुंधरा राजे जैसे दिग्गजों को साइड करते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी. 

हालांकि, महाराष्ट्र का समीकरण अलग है. यहां महायुति गठबंधन ने चुनाव लड़ा जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है. ये लगभग साफ है कि बीजेपी से ही कोई सीएम होगा. महायुति नेताओं का दावा है कि जल्द ही नाम को लेकर फैसला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Maharashtra CM News: क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, क्या कहती है इनकी कुंडली?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *