BJP Candidates List 2024 Lok Sabha Elections Who Is CR Patil Gujarat BJP President highest margin Winner PM Modi know net worth
BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार (2 मार्च) को जारी कर दी. बीजेपी कैंडिडेट की इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के साथ उनके एक खास सिपाहसालार चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (सीआर पाटिल) का भी नाम शामिल है. सीआर पाटिल गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं.
सीआर पाटिल वर्तमान में सांसद होने के साथ ही गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का श्रेय उन्हें भी जाता है. नरेंद्र मोदी की कोर टीम के सदस्य माने जाने वाले पाटिल लंबे समय तक वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं.
देश में हासिल की सबसे बड़े अंतर से जीत
सीआर पाटिल के नाम 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है. देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में पीएम मोदी भी उनसे पीछे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सीआर पाटिल को 9,72,739 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश पटेल को 6,89,688 वोटों से मात दी थी.
14 साल तक रहे गुजरात पुलिस में कॉन्सटेबल
महाराष्ट्र के जलगांव में 1955 को जन्मे सीआर पाटिल बीजेपी में शामिल होने से पहले गुजरात पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी करते थे. बीजेपी से जुड़ने से पहले उन्होंने एक कोऑपरेटिव बैंक भी चलाया. हालांकि, वो इस बैंक को चलाने में सफल नहीं हो सके. पाटिल 14 सालों तक गुजरात पुलिस में रहे और 1989 में वो बीजेपी से जुड़ गए.
नवसारी में कर दिया करिश्मा
पाटिल 2009 में पहली बार नवसारी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंचे. माना जाता है कि उनके नाम का प्रस्ताव तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया था. इसके बाद वो 2014 में भी नवसारी सीट से जीते और 2019 में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल करने का नेशनल रिकॉर्ड बना दिया.
2020 में मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बीजेपी के अभेद्य दुर्ग कहे जाने वाले गुजरात में सीआर पाटिल को 2020 में प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दी गई. 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली रिकॉर्डतोड़ जीत में उनके संगठनात्मक कौशल का हर कोई मुरीद हो गया. अटकलें थीं कि गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे पाटिल का टिकट कट सकता है. दरअसल, बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद का सिद्धांत लागू होता है, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.
विवादों में आता रहा है नाम
कोरोनाकाल के दौरान सीआर पाटिल की ओर से रेमिडीसिविर इंजेक्शन के वितरण पर काफी बवाल मचा था. कांग्रेस ने इसे लेकर पाटिल पर गंभीर आरोप लगाए थे कि इंजेक्शन की कमी है और उन्होंने इसे बिना फार्मा लाइसेंस के ही स्टोर कर लिया. यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. फिलहाल ये मामला विचाराधीन है.
गुजरात के बीजेपी के अमीर नेताओं में से एक
सीआर पाटिल गुजरात में बीजेपी के अमीर नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. संसद की वेबसाइट में उन्हें किसान और बिजनेसमैन बताया गया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल के पास 44.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उन पर करीब 5.68 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. उनकी पत्नी का नाम गंगा पाटिल है. उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें: