BJP Candidate List: यूपी की दूसरी लिस्ट में बीजेपी के कई बड़े चेहरों का पत्ता साफ, केंद्रीय मंत्री को नहीं मिला टिकट
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Lok Sabha Election 2024:</strong> बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई बैठक के बाद इन नामों पर मुहर लग गई थी. बीजेपी ने इस बार राज्य की कई सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को भी पार्टी ने इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी ने इस लिस्ट में पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी, बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य और गाजियाबाद से मौजूदा सांसद का टिकट काटा है. पार्टी ने इन सीटों ही सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">शनिवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री <a title="अमित शाह" href="https://www.abplive.com/topic/amit-shah" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a>, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत सीईसी के सदस्य बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने संभावित उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए विचार-विमर्श किया था.</p>
Source link