bjp candidate kangana ranuat reacts on swati maliwal assault case | Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में आया BJP कैंडिडेट कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं
Himachal News: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर हुए हमला मामले में बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि जो लोग जेल जाने के बाद भी पद नहीं छोड़ते उनका कोई चरित्र नहीं होता. नैतिक आधार पर ऐसे लोगों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, ”यह दुखद है. जिन लोगों का कोई चरित्र नही हैं. सत्ता नहीं छोड़ना चाह रहे. कई घोटाले करने और जेल जाने के बाद भी जो पद नहीं छोड़ना चाह रहे जिन्हें नैतिक आधार पर राजनीति छोड़ देनी चाहिए. जो लोग जेल जा रहे हैं उनके चरित्र पर सवालिया निशान है.”
स्वाति के इन आरोपों पर आई कंगना की प्रतिक्रिया
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम के निजी सहायक बिभव कुमार पर उनसे मारपीट करने के आरोप लगाए थे. स्वाति ने आरोप लगाया था कि जब वह सीएम से मिलने गई थीं तो उनके आवास में मौजूद बिभव कुमार ने उनके साथ अभद्रता की और मारा-पीटा. सीएम केजरीवाल का कहना है कि इसमें दोनों पक्ष के बयान आए हैं और दोनों की जांच होनी चाहिए.
कंगना पर जारी है विक्रमादित्य का वार
उधर, हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी कंगना रनौत के समर्थन में प्रचार करने शुक्रवार को मंडी आ रहे हैं. कंगना का मुकाबला यहां कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है जो अक्सर अपनी चुनावी सभा में कंगना रनौत पर तंज कसते हुए नजर आते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि यहां की खूबसूरत वादियों में फोटो खिचाइए, इनका आनंद लीजिए और वापस मुंबई जाकर फिल्मों की शूटिंग कीजिए.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर हमला, कहा- ‘मोहतरमा कभी भूगोल बदलती हैं तो कभी…’