Fashion

BJP Bihar President Samrat Chaudhary Attacked On Lalu Prasad Yadav In Buxar


बक्सर: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election-2024) का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों द्वारा जनता से लुभावने वादे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बयानबाजियों का दौर अब जारी हो चुका है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के जरिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने की कोशिशें कर रहा है. गुरुवार (30 नवंबर) को देर रात बक्सर पहुंचे बिहार भाजपा (BJP Bihar) प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने पांच राज्यों के चुनाव (Assembly Election-2023) और शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के कैलेंडर जारी होने पर टिप्पणी की है. वहीं लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, अब रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होगा.’

बक्सर पहुंचे सम्राट चौधरी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों में चुनाव जो हुए हैं, उसमें चार राज्यों में हम लड़ रहे हैं. तीन जगह तो हम सरकार बनाने का भी काम करेंगे. एकदम स्पष्ट है. कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.’ वहीं लालू यादव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘लालू जी का रोल क्या है मध्य प्रदेश में? लालू जी हैं कौन? कांग्रेस पार्टी ने लालू को जेल भिजवाया था. वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ा था. वह अब मुखिया भी नहीं बन सकते. यह कांग्रेस की देन है. इसके बाद भी वह कांग्रेस की चरण वंदना कर रहे हैं तो वह करें. उन्हें कौन रोकता है.’

नीतीश कुमार सनातन धर्म की छुट्टी रद्द कर रही

सम्राट चौधरी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि हम सभी राज्यों में चुनाव जीतेंगे. जनता विपक्षी पार्टियों को फिर से सबक सिखाएगी. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त है, उस पर मोदी सरकार कार्रवाई करती रहेगी.’ वहीं शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी के मामले को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, ‘जिस प्रकार सनातन धर्म की छुट्टियों को रद्द करने का काम नीतीश कुमार और लालू की सरकार ने किया है. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार आंदोलन करेगी. कई जिले में हम लोगों ने पुतला दहन करने का कार्य किया है. कल भी इसके विरोध में सभी जगह भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी.’

‘रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होगा’

वहीं, नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी ने कहा, ‘नीतीश कुमार के पास वोट तो बचा नहीं है. लालू जी का कुछ बचा हुआ है, जहां कांग्रेस पार्टी की कृपा बनी रहेगी. उन्हें यह लगता है कि आने वाले दिनों में मेरा बेटा मुख्यमंत्री हो जाएगा. जहां कुछ नहीं होना है. यही लालू प्रसाद जी 90 के दौर में कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. जनता तय करेगी की 2024 और 2025 में रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. बल्कि लोकतंत्र से ही राजा पैदा होगा.

‘नीतीश जी अब थोड़ा विशेष आराम कर लीजिए’

उन्होंने कहा, ‘आप जन्माष्टमी, सम्राट अशोक जयंती नहीं खत्म कर सकते. महात्मा गांधी की जयंती खत्म दी. अब क्या बचा है? इस बिहार में लोकतंत्र के साथ मजाक हो रहा है. नीतीश कुमार जी बीमार हैं ही. मैं तो उनसे हाथ जोड़ता रहा हूं कि नीतीश जी अब थोड़ा विशेष आराम कर लीजिए. तभी बिहार का कुछ भला हो पाएगा.’ वहीं अशोक चौधरी की प्रतिक्रिया पर सम्राट चौधरी ने कहा, ‘सरकार रोज गलती करे ऐसे चलेगा क्या? पहले बोले थे कि जहरीली शराब में लोग मरेंगे तो उन्हें कुछ नहीं दिया जाएगा. हालांकि उनको मुआवजा देना पड़ा. सरकारी छुट्टियां रद्द करनी पड़ी जो गलत नोटिफिकेशन किया था. इस बार भी रद्द करना पड़ेगा.’

सभी को है यूनियन चलाने का अधिकार

सम्राट चौधरी ने कहा, ‘आप स्कूल खोल दोगे मगर बच्चे जाएंगे तब न? बच्चे क्यों जाएंगे. जिस प्रकार शिक्षा विभाग लगातार गलती कर रहा है उसका बीजेपी विरोध करती रहेगी.’ वहीं 15 किलोमीटर के दायरे में रहने के मामले में चौधरी ने कहा, ‘ऑफिसर कोई नेता नहीं है. यह तो नीतीश कुमार जी का निर्णय है और नीतीश कुमार के निर्णय को भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी. शिक्षकों के जारी बयान के बाद कार्रवाई के मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा, ‘यह लोकतंत्र है. यूनियन चलाने का अधिकार सभी को है. भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: Ratnesh Sada Audio: JDU टूट की कगार पर? BJP विधायक का बड़ा दावा, कई नेता छोड़ने वाले हैं पार्टी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *