BJP Baldev Raj Sharma Win Shri Mata Vaishno Devi Seat in ammu Kashmir Election Result 2024
Shri Mata Vaishno Devi Seat Result: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच राज्य की श्री माता वैष्णो देवी सीट का रिजल्ट जारी हो गया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बल्देव राज शर्मा ने 1995 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर दूसरे नंबर पर रहे.
जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बल्देव शर्मा को 18199 वोट मिले और इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर को 16204 वोट और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को 5655 वोट मिले.
बीजेपी के लिए जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम थी. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या (फैजाबाद) और उत्तराखंड उपचुनाव में बद्रीनाथ सीट पर बीजेपी को हार मिली थी. अब इस सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
Haryana में जीत की ओर BJP, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?