Fashion

BJP Attacks RJD Leader Shakti Singh Yadav For Congratulating NASA On Chandrayaan 3 Landing | Chandrayan 3 Landing: चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर RJD के इस नेता ने किसे दे दी बधाई? BJP ने कहा


पटना: चांद पर चंद्रयान 3 (Chandrayan 3) की सफल लैंडिंग के बाद अभी पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसको लेकर इसरो को सभी बधाई दे रहे हैं. वहीं, इसको लेकर मीडिया के सवाल पर आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) के जवाब पर बीजेपी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में शक्ति सिंह यादव बोले रहे हैं कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग जो चांद पर हुआ है. इसके लिए ‘नासा’ (NASA) के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं. देश वैज्ञानिकों ने कई बार सफल कार्यक्रम किया है. इसमें प्रधानमंत्री (Pm Narendra Modi) का क्या रोल है? वहीं, इसको लेकर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन को अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ का नशा सिर पर अब भी सवार है.

बीजेपी का ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला

बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘घमंडिया गठबंधन को देश के वैज्ञानिकों पर तनिक भी विश्वास नहीं है, तभी तो अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ का नशा सिर पर अब भी सवार है. आरजेडी वालों के नेता तेजस्वी के मुखारबिंद से बहुत कुछ आना बाकी है!’

चांद पर साफ्ट लैंडिंग करने वाले भारत चार देशों में शामिल

बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बुधवार को अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस एलएम की साफ्ट लैंडिग कराने में सफलता हासिल की. भारतीय समयानुसार शाम करीब छह बजकर चार मिनट पर इसने चांद की सतह को छुआ. इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश तथा चांद की सतह पर साफ्ट लैंडिंग करने वाले चार देशों में शामिल हो गया है.

ये भी पढे़ं: Viral Video: तेज प्रताप यादव ने किसकी पकड़ ली गर्दन? BJP बोली- लालू के लाल ने RJD कार्यकर्ताओं को मारकर किया बेहाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *