BJP And JDU Reacted To Statement Of RJD Leader Manoj Jha MLC Sanjay Singh Statement On Thakur Ann | Manoj Jha Row: मनोज झा के बयान पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और जेडीयू भड़की, MLC संजय सिंह बोले
पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) के ठाकुरों पर दिए गए बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लालू-तेजस्वी (Lalu Yadav-Tejashwi Yadav) का पुतला बुधवार को फूंका और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. पूर्व मंत्री सह बीजेपी (BJP) के विधायक नीरज बबलू (Neeraj Bablu) भी मौजूद रहे. वहीं, इस बयान पर जेडीयू (JDU) भी नाराज है. जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह (MLC Sanjay Singh) ने कहा कि ठाकुर आग है. इस आग को मनोज झा (Manoj Jha) भड़काने की कोशिश ना करें क्योंकि आज तक कोई दमकल ऐसा नहीं बना कि जो इस आग को बुझा सके. हमें तो शक है कि मनोज झा का जन्म ब्राह्मण कुल में नहीं हुआ है, आज तक क्षत्रियों ने ब्राह्मणों का सदा सम्मान किया है और उनके पैर तक छूकर उनका सम्मान दिया है.
हम अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मनोज झा ऐसे अनर्गल बयान से बचें. हमारे नेता सभी जाति और धर्म को जोड़ने का काम करते हैं, आप तोड़ने का काम कर रहे हैं. हमने क्षत्रिय समाज में जन्म लिया है. हम लोगों ने कभी भगवान से निवेदन या आवेदन देने नहीं गए थे कि क्षत्रिय समाज में जन्म दें, लेकिन क्षत्रिय कुल में जन्म ले लिए हैं. हम राम के वंशज हैं. रावण इतना बड़ा विद्वान था फिर भी उसे किसने मारा? उसके घमंड ने मारा. कभी इसलिए अभिमान मत करना. हम अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करते हैं.
मनोज झा के बयान पर छिड़ा विवाद
आगे जेडीयू नेता ने मनोज झा की बराबरी रावण से कर दी. उन्होंने खुद को राम का वंशज बताते हुए कहा कि रावण के अंत का कारण उसी का अहंकार था. बता दें कि 21 सितंबर को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी. उनके इस बयान के बाद से लगातार विवाद हो रहा है. आरजेडी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है. आरजेडी विधायक चेतन आनंद भी उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुई है. जेडीयू भी हमलावर है.