News

BJP Amit Malviya targets Congress said Khata Khat Taka Tak loot begins over petrol and diesel prices hike in Karnataka


Petrol-Diesel Price Attack By Amit Malviya: कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए. सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर वहीं, डीजल के दाम में 3.20 रुपए का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी ‘कर्नाटक सेल्स टैक्स’ में बदलाव के बाद हुई है. क्योंकि राज्य सरकार ने बिक्री कर में 29.84% और 18.44% की बढ़ोत्तरी की है. इस पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि खटा खट, टका टक लूट शुरू हो गई है.

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कर्नाटक में हाथ बदल रहा हालात. वहीं, खटाखट-खटाखट पेट्रोल 3 रुपए महंगा हो गया. जबकि, टकाटक-टकाटक डीजल 3.2 रुपए महंगा हो गया है. दरअसल, पेट्रोल पर बिक्री कर 25.92% से बढ़ाकर 29.84% और डीजल पर 14.3% से बढ़ाकर 18.4% कर दिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपए लीटर और डीजल 85.93 रुपए लीटर हो गया है.

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश में महंगाई है और फिर कांग्रेस पार्टी और उनकी अपनी राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाती हैं.

पूनावाला ने आगे कहा कि कर्नाटक में उन्होंने किसान विरोधी, आम आदमी विरोधी आदेश, फतवा, जजिया कर पारित किया है और उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये और 3.05 रुपये की वृद्धि की है.

‘स्कीम के चलते कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल को बनाया दिवालिया’

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह आम आदमी की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने जैसा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपनी योजनाओं के कारण कर्नाटक को दिवालिया बना दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी स्कीम के जरिए कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश को बैंक करप्ट कर दिया है. जैसे पंजाब में फ्री में बिजली बांटने को लेकर आम आदमी पार्टी ने बैंक करप्ट कर दिया है. इसके बावजूद भी महंगाई की बातें करते हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी हटा दी है. इसके साथ ही देशभर गैंस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं.

‘क्या कर्नाटक और हिमाचल में महिलाओं के खातों में पैसा जमा करेंगे?’ 

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज एक बात बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी केवल आम आदमी के पैसे को लूटना और छीनना चाहती है. शहजाद ने कहा कि उनकी मूर्खतापूर्ण नीतियों के कारण, इस प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं और उन्हें हमें बताना चाहिए कि राहुल गांधी जिन्होंने कहा था कि खटा-खटा-खट 1 लाख रुपये खातों में जमा किए जाएंगे, क्या वे अब कर्नाटक और हिमाचल में महिलाओं के बैंक खातों में पैसा जमा करेंगे? 

ये भी पढ़ें: ‘मेरी मेडिकल जांच हो तो सुनीता मौजूद रहें’, केजरीवाल की अर्जी पर 19 जून तक टली सुनवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *