News

BJP 10th List Of 9 Candidates For Loksabha Elections 2024 Dimple Yadav Jaibeer Singh Afzal Ansari Kiran Kher – लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट की जारी, मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ ये चेहरा मैदान में


लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट की जारी, मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ ये चेहरा मैदान में

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (BJP Candidate 10th List) जारी की है. बीजेपी ने नौ उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से नीरज शेखर, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, ग़ाज़ीपुर से पारस नाथ राय, मछलीशहर से बीपी सरोज और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एस एस अहलूवालिया को टिकट दिया है.

बीजेपी ने किसको कहां से दिया टिकट?

यह भी पढ़ें

बीजेपी ने यूपी के सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव के ख़िलाफ़ योगी सरकार में मंत्री जयबीर सिंह को मैदान में उतारा है. ग़ाज़ीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी के ख़िलाफ़ पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एस एस अहलूवालिया चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काटकर चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है.

मैनपुरी सीट पर मुकाबला होगा दिलचस्प

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. यह सीट पहले मुलायम सिंह यादव के खाते में रही. उनके निधन के बाद डिंपल यादव यहां से जीतकर संसद पहुंचीं. अब बीजेपी ने डिंपल के खिलाफ जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी ने कौशांबी से विनोद सोनकर को फिर से टिकट दे दिया है. वहीं बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है.

19 अप्रैल से सात चरण में मतदान

बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 9 लिस्ट जारी कर चुकी थी, आज 10वीं लिस्ट जारी हुई है. बता दें कि 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है. 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटें, चौथे चरण में10 राज्यों की 96 सीटों, पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा. छठवें चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में कब-कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 8, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8, तीसरे चरण में 7 मई को 10, चौथे चरण में 13 मई को 13, पांचवें चरण में 20 मई को 14, छठे चरण में 25 मई को 14 और सातवें चरण में 1 जून को 13 सीटों पर वोटिंग होनी है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने SC से मांगी राहत – क्या होगा, अगर आज नहीं हुई सुनवाई…?

ये भी पढ़ें-“DMK राज में तमिलनाडु में विकास की उम्मीद नहीं…”: वेल्लोर में PM मोदी


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *