BJP विधायक ब्रजभूषण राजपूत की अनोखी मिसाल, किसानों को 4 स्टार होटल में कराया लंच
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत की चर्चा इन दिनों काफी जोरशोर से चल रही है. इस चर्चा की वजह से विधायक द्वारा किसानों को 5 स्टार होटल में कराया गया लंच है. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वहीं बीजेपी विधायक ने इसकी तस्वीरें भी खुद शेयर की है.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी विधायक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हर आदमी का मन होता है की पांच सितारा होटल में भोजन करने का आज मेरी विधानसभा क्षेत्र चरखारी के ग्रामसभा रगौली से लखनऊ आये चकबंदी की समस्या को लेकर एक ने इच्छा जाहिर की कि भैया बड़े लोग बड़े होटलों में खाना खाते हैं तो मैंने कहा आप भी मुझसे बड़े हो और आज हम सभी ने 5 सितारा होटल ताज में एक साथ में भोजन किया.'</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://x.com/brijbhushanmla/status/1910676190567793056[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसानों ने जताई इच्छा</strong><br />दरअसल, महोबा विधानसभा के चरखारी के ग्रामसभा रगौली से कुछ किसान विधायक से मुलाकात करने लखनऊ आए हुए थे. ये किसान चकबंदी की समस्या को लेकर विधायक से मिलने आए थे. विधायक की माने तो एक ने इच्छा जाहिर की कि भैया बड़े लोग बड़े होटलों में खाना खाते हैं तो विधायक ने इन किसानों को भी 5 स्टार होटल में खाना खिलाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-fake-mobile-manufacturing-factory-exposed-and-police-arrested-5-but-2-absconding-ann-2924405"><strong>मुरादाबाद: नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश कर रही पुलिस</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;">अब यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए विधायक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आपने लोगों के दिलों को जीत लिया बहुत ही सराहनीय कार्य.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- आपका यही स्वभाव आपको अतिप्रिय और लोकप्रिय बनाता है. आपकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि किसानों ने पहली बार पांच सितारा होटल में खाना खाया. खाना खाने के बाद किसानों ने विधायक को धन्यवाद भी दिया है. किसानों ने खाना खाने के बाद इसे जीवन में ना भूलने वाला पल बताया.</p>
Source link