BJP नेता नीलम उदयभान करवरिया का हैदराबाद में निधन, प्रयागराज की मेजा सीट से बनी थीं विधायक
Neelam Udaybhan Karwariya Death: बीजेपी नेत्री और पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का निधन हो गया है. वो पिछले कुछ दिनों से लीवर ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती थी, बीती रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वो पिछले काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के नामी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट के लिए लाया गया था. लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
कल रसूलाबाद घाट पर होगा अंतिम संस्कार
नीलम करवरिया के निधन से उनके परिवार और समर्थकों में शोक पसर गया है. आज शाम को एयर एंबुलेंस के जरिए उनके पार्थिव शरीर को हैदराबाद से प्रयागराज लाया जाएगा. जिसके बाद घर पर उनके समर्थन अंतिम दर्शनों के लिए आ सकेंगे. रबी तक मिली जानकारी के मुताबिक उनका कल 28 सितंबर की सुबह 10:00 बजे रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नीलम करवरिया साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की मेजा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थी. 2022 के चुनाव में उन्हें सपा उम्मीदवार संदीप पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. वो एक बड़े रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थी. उनके पति उदयभान करवरिया भी दो बार विधायक रह चुके हैं.
पति उदयभान करवरिया के जेल जाने की वजह से उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और विधानसभा चुनाव लड़ा व जीत हासिल की थी. उनके परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय रहे हैं. नीलम करवरिया के जेठ कपिलमुनि करवरिया प्रयागराज की फूलपुर सीट से सांसद रहे हैं, जबकि देवर सूरजभान करवरिया विधान परिषद के सदस्य रहे हैं.