'BJP जेडीयू के भरोसे और नीतीश बीजेपी के…', चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात?
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार (29 मार्च, 2025) की सुबह एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. पोस्ट के जरिए कहा कि जेडीयू-बीजेपी की सरकार में बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सबकुछ हो रहा है. बिहार के विश्वविद्यालयों के कुल पदों में 56 फीसद शिक्षक और गैर शिक्षकों की कमी है, इसलिए विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कैसा हो सकता है ये समूचा बिहार जानता है.</p>
<p style="text-align: justify;">तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "बिहार के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम 94.6 दिनों तक देर से घोषित किए जाते हैं यानी परीक्षा के लगभग ढाई साल बाद रिजल्ट आते हैं. ये बात सीएजी की ताजा रिपोर्ट बता रही है. रिपोर्ट यह भी बता रही है कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार में, बिहार के विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का अड्डा बन चुके हैं. यहां बिना टेंडर के खरीदी की जाती है, बिना सत्यापन सैलरी बांट दी जाती है. बिना टीडीसी काटे भुगतान किए जाते हैं. बीजेपी जेडीयू के भरोसे और नीतीश बीजेपी के भरोसे हैं, अन्यथा बिहार में सब कुछ भगवान भरोसे हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’राबड़ी देवी का बार-बार अपमान निंदनीय'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा तंज कसने पर भी पलटवार किया था. कहा था कि सीएम नीतीश द्वारा भरे सदन में बार-बार राबड़ी देवी का अपमान करना निंदनीय है. बिहार की भूमि माता सीता की जननी है. बिहार का मुखिया ही जब महिलाओं के लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करेगा तो बिहार का इस से बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा. </p>
<p style="text-align: justify;">राबड़ी देवी को लेकर तेजस्वी ने यह कहा कि बिहार के महिला सशक्तीकरण का एक जीवंत हस्ताक्षर हैं. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) की ऐसी आपत्तिजनक भाषा, दुर्व्यवहार, अशिष्ट आचरण और अपमान नारी शक्ति का घोर अपमान है तथा महिलाओं को दोयम समझने वाली पुरुषवादी मानसिकता का भी परिचायक है. नीतीश कुमार को अपने इस आचरण, इस टिप्पणी के लिए तुरंत प्रभाव से बिहार की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना को मिली हरी झंडी, आरा में रिंग रोड भी बनेगा, पढ़ें काम की खबर" href="https://www.abplive.com/states/bihar/patna-sasaram-greenfield-highway-approved-by-center-government-2914414" target="_blank" rel="noopener">पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना को मिली हरी झंडी, आरा में रिंग रोड भी बनेगा, पढ़ें काम की खबर</a></strong></p>
Source link