BJP के बागी विधायक यतनाल का बड़ा ऐलान, ‘हिंदू पार्टी’ गठित करने के दिए संकेत, जानें पूरा मामला
<p style="text-align: justify;">बीजेपी से हाल में निष्कासित बागी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रविवार को संकेत दिया कि यदि बीजेपी बी वाई विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष पद पर जारी रखने का फैसला करती है और उनके पिता बी एस येदियुरप्पा की ‘‘वंशवादी राजनीति’’ का समर्थन करती है तो कर्नाटक में एक नयी ‘हिंदू पार्टी’ गठित की जाएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह न ही बीजेपी और न ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हैं. यतनाल ने कहा कि वह और उनके सहयोगी एक नयी पार्टी की आवश्यकता पर जनता की राय एकत्र करना शुरू करेंगे. उन्होंने विजयादशमी पर इसके अस्तित्व में आने की संभावना का संकेत दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि उन्हें राज्य भर के हिंदू कार्यकर्ताओं से संदेश मिल रहे हैं, जिसमें कर्नाटक में ‘हिंदू पार्टी’ बनाने के लिए कहा गया है, क्योंकि यहां हिंदू वर्तमान प्रदेश बीजेपी के अधीन सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने प्रदेश बीजेपी पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ ‘‘समझौता’’ करने का आरोप लगाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निषकासित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी ने बुधवार को पार्टी अनुशासन का बार-बार उल्लंघन करने के कारण यतनाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंनेआरोप लगाया, ‘‘हिंदुत्व की पुरजोर वकालत करने वाले लोगों को येदियुरप्पा के बेटे के स्वार्थ के कारण पार्टी में दबाया जा रहा है, आज मुझे भी विजयेंद्र और येदियुरप्पा की वंशवादी राजनीति के कारण दबाया जा रहा है.’’ यहां पत्रकारों से बात करते हुए यतनाल ने कहा कि पार्टी वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ है इसलिए वह अभी भी पार्टी आलाकमान से अनुरोध करते हैं कि अगर वे समायोजन की राजनीति में लिप्त लोगों को नहीं हटाते हैं, तो राज्य के लोगों का बीजेपी पर से विश्वास खत्म हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="थानेदार के साथ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का AI जनरेटेड आपत्तिजनक Video वायरल, साहिल का दिखा डरावना चेहरा" href="https://www.abplive.com/news/india/ai-created-objectionable-video-of-brahmapuri-police-station-incharge-goes-viral-2915585" target="_self">थानेदार के साथ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का AI जनरेटेड आपत्तिजनक Video वायरल, साहिल का दिखा डरावना चेहरा</a></strong></p>
Source link